लखनऊ. बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सीबीआई सितंबर से बच्चों के यौन शोषण के विदेशी लिंक को ट्रेस कर रही थी. बतादें की सीबीआई ने सितंबर में ही बच्चों के यौन शोषण और वीडियो से जुड़ी पहली गिरफ्तारी अनपरा से की थी. पकड़े गए नीरज यादव के पास से आपत्तिजनक वीडियो और विदेशी लिंक के सुबूत बरामद हुए थे. इसी सिलसिले में सीबीआई ने मंगलवार को चित्रकूट से सिंचाई विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर रामभवन को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार राम भवन भी इसी सिंडिकेट का हिस्सा है. खबर के मुताबिक, नीरज यादव और राम भवन डार्क नेट के जरिये ही बच्चों के यौन शोषण के वीडियो भेज रहे थे.
चित्रकूट से जूनियर इंजीनियर रामभवन गिरफ्तार
सीबीआई ने मंगलवार को चित्रकूट से जूनियर इंजीनियर रामभवन को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान 8 लाख रुपये नगद, अनेक सेक्स करने वाले खिलौने, लैपटॉप और यौन शोषण से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये थे. आरोप है कि इन खिलौनों का प्रयोग आरोपी 5 साल से 16 साल तक के बच्चों को लुभाने के लिए किया करता था.
सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ चित्रकूट समेत बांदा और आसपास के जिलों में बच्चों के यौन शोषण का आरोप था. उन्होंने बताया कि आरोपी के साथ कुछ और लोग भी शामिल थे. यह लोग बच्चों के साथ यौन शोषण करने के बाद उनकी वीडियो और अन्य तस्वीरें उतार कर बेचने का काम भी करते थे. यह भी आरोप है कि बाल यौन शोषण सामग्री वाली तस्वीरों और वीडियो को आरोपी द्वारा इंटरनेट की सुविधा का उपयोग कर प्रकाशित और प्रसारित भी किया जाता था इसके लिए यह लोग डार्क वेब का उपयोग किया करते थे.
ये भी पढ़ें: