CBSE 10th Result 2019: 10वीं के परिणाम आज घोषित कर दिये गये। आपको बता दें, इस साल 10वीं की परीक्षा में 18,27,472 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 29 मार्च तक हुआ था। परीक्षा में 91.1 फीसदी छात्र सफल घोषित किये गये। 13 छात्रों ने इस परीक्षा में टॉप किया है। इन छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किये। इससे पहले नतीजों को लेकर सोशल मीडिया में तमाम तरह की अफवाहों का दैर चल रहा था। हालांकि अब परीक्षा परिणाम आने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

पिछले सालों के नतीजें इस प्रकार रहे हैं। साल 2014 में 98.87, 2015 में 97.32, 2016 में 96.21, 2017 में 93.06, 2018 में 86.07 फीसदी छात्र पाल हुये।

टॉपर्स की लिस्ट

योगेश कुमार गुप्ता सेंट पेट्रिक शीतला चौकिया,जौनपुर, यूपी 499
अंकुर मिश्रा एसएजी स्कूल,सेक्टर 14 सी,वसुंधरा,गाजियाबाद 499
वत्सल वार्ष्णेय दीवान पब्लिक स्कूल,वेस्टएंड रोड, मेरठ कैंट, यूपी 499
मान्या सेंट जेवियर स्कूल,मॉडल टाउन,फेस टू, बठिंडा 499
आर्यन झा नंद विद्या निकेतन,धीचड़ा रिंग रोड, जामनगर 499
तरुण जैन सेंट एंजिला सोफिया सेनियर सेकेंडरी स्कूल,घाट गेट,जयपुर 499
भावना एन शिवदास पलघट लॉयन स्कूल,कोपप्म कलकक्ड़, केरला 499
ईश मदन चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल,गाजियाबाद,यूपी 499
दिवजोत कौर जग्गी कॉन्वेन्ट ऑफ जीसस मेरी, अंबाला कैंट, हरियाणा 499
अपूर्व जैन उत्तम एससीएच फॉर गर्ल्स, शास्त्री नगर,गाजियाबाद 499

इनमें तीन नाम और हैं। जो इस प्रकार हैं। नोएडा की शिवानी लठ, अंबाला की काशवी जैन, कालीकट की अधीना एलसा रॉय टॉपर्स की लिस्ट में हैं।

 रिजल्ट का अफवाह को लेकर रविवार को सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया था कि सोशल मीडिया पर दसवीं बोर्ड के नतीजे जारी होने की जो खबरें चल रही है वह फेक हैं। उन्होंने कहा था कि मैं सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, छात्रों, परिजनों और जनता को बताना चाहती हूं कि बोर्ड आधिकारिक संचार माध्यम से परिणाम की तिथि, समय के बारे में विधिवत जानकारी देगा।

बता दें, अनाउंसमेंट के बाद स्‍टूडेंट्स रिजल्‍ट को ऑफिशल वेबसाइट्स results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा स्‍टूडेंट्स माइक्रोसॉफ्ट ऐप- एसएमएस ऑर्गनाइजर के जरिए भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्‍कूल कोड को रजिस्‍टर करना होगा।

साल प्रतिशत
2014 98.87
2015 97.32
2016 96.21
2017 93.06
2018 86.07

बता दें, इस साल 83.04 पर्सेंट स्‍टूडेंट्स ने 12वीं का एग्‍जाम पास किया है जिसका रिजल्‍ट 2 मई को घोषित हुआ था। गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित डीपीएस की हंसिका शुक्‍ला और मुजफ्फरनगर के एसडी पब्‍लिक स्‍कूल की करिश्‍मा अरोड़ा को 500 में 499 मिले थे।

जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह जान लें कैसे अपने परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे देखें कक्षा 10वीं के परिणाम

- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं

- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें

- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

cbse.nic.in

cbseresults.nic.in

examresults.in

indiaresults.com

results.gov.in