CBSE Class 10th Result:10वीं में नोएडा के सिद्धांत पेंगोरिया बने टॉपर, 13 छात्रों को मिले 499 नंबर
10वीं के एग्जाम में कुल 91.1 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली। त्रिवेन्द्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए। इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई रीजन में 99 प्रतिशत छात्र पास हुए।
नोएडा, एबीपी गंगा। सीबीएसई ने सोमवार दोहपर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार नोएडा के सिद्धांत पेंगोरिया 500 में से 499 अंक प्राप्त कर टॉपर बने हैं। रिजल्ट में देशभर से कुल 13 छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। सिद्धांत के बाद नोएडा के ही दिव्यांश वाधवा और जौनपुर के योगेश कुमार गुप्ता हैं।
91.1 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता
10वीं के एग्जाम में कुल 91.1 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली। त्रिवेन्द्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए। इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई रीजन में 99 प्रतिशत छात्र पास हुए। तीसरे नंबर पर अजेमर रीजन रहा और यहां पर पास होने वालों का प्रतिशत 95.89 रहा।
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
छात्र और उनके अभिभावक सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले खबर थी कि 10वीं का रिजल्ट 3 बजे जारी किया जाएगा, लेकिन सीबीएसई ने तीन बजे से पहले ही करीब ढाई बजे रिजल्ट घोषित कर दिया। साल 2019 में करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
देखें पूरी लिस्ट
12वीं में पास हुए 83.4 प्रतिशत छात्र-छात्राएं
इससे पहले सीबीएसई ने 2 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इसमें 83.4 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी। बोर्ड की चेयरमैन अनीता करवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया था कि इस बार रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया है। 10वीं के रिजल्ट को छात्र और उनके अभिभावक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
- अब यहां पर CBSE Classt 10th Result का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब खुले वाले वेबपेज पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर ओके पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर रिजल्ट आपके सामने है. इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।