लखनऊ, एबीपी गंगा। लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-सी इंदिरा गांधी की होनहार छात्रा वैष्णवी सिंह यह बताते बताते भावुक हो गईं कि उन्होंने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कैसे 99.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर टॉपर लिस्ट में जगह बनाई। वैष्णवी ने कहा कि इस उपलब्धि की श्रेय टीचर्स और माता-पिता को जाता है।


पिता के पास नहीं है नौकरी


वैष्णवी के पिता अवधेश सिंह ने कहा कि वे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। फिलहाल उनके पास कोई नौकरी नहीं है। पिता ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि पर उनका कोई खास योगदान नहीं रहा, वो तो सिर्फ उसे पढ़ाई के लिए स्कूल भेज सकते थे। वैष्णवी ने बताया कि उनके पढ़ने का कोई फिक्स टाइम नहीं था। लेकिन वह रोजाना कम से कम चार घंटे जरूर पढ़ती थीं।


सोशल मीडिया से नहीं जुड़ीं


वैष्णवी ने बताया कि वे अपने पढ़ाई के दौरान कभी भी सोशल मीडिया से नहीं जुड़ीं। आज भी उनका किसी भी सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं हैं। इसी स्कूल की ईशा श्रीवास्तव ने 99.6 प्रतिशत मार्क्स लाकर लखनऊ में टॉप किया है। इसके अलावा रानी लक्ष्मीबाई के ही अभिषेक श्रीवास्तव को तीसरी रैंक हासिल हुई, उन्हें 99.2 प्रतिशत मार्क्स हासिल हुए हैं।


अब तक के आंकड़े


गौरतलब है कि इस वर्ष परिणाम 91.10 प्रतिशत है, जो पिछली बार से 4.40 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष यानी 2018 में परिणाम 86.70 प्रतिशत था। 10वीं का रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे ही घोषित कर दिया गया। इस बार कक्षा दस की परीक्षा में 17,74299 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 17,61,078 ने परीक्षा दी थी। इनमें 16,04428 बच्चे पास हुए हैं। 2018 में करीब 27 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। बीते वर्ष छात्रों का कुल पास परसेंट 86.07 प्रतिशत था।