CBSE Board Result News: सीबीएसई बोर्ड-2022 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया है. गोरखपुर के एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की दो छात्राओं प्रगति और अवंतिका ने 12वीं और 10वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर देश में गोरखपुर का मान बढ़ाया है. स्कूल के निदेशक संजीव कुमार ने दावा किया कि दोनों की देश में तीसरी और चौथी रैंक है. प्रगति दो बहनों में बड़ी हैं. तो वहीं अवंतिका दो बहनों में छोटी हैं.  


गोरखपुर में सीबीएसई बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) के 123 स्‍कूल हैं. यहां 20 हजार से अधिक बच्‍चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. गोरखपुर के जंगलधूसड़ के एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की 12वीं की छात्रा प्रगति अग्रवाल ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. उन्हें 500 पूर्णांक में 497 प्राप्तांक मिले हैं. तारामंडल के सिद्धार्थनगर कॉलोनी की रहने वाली प्रीति के पिता राकेश कुमार अग्रवाल बिजनेसमैन हैं.


प्रगति ने सफलता का ये राज बताया
 प्रगति बताती हैं कि उनकी माता गृहणी हैं. प्रगति का सपना आईआईटीएन बनना है. वहीं वे अपनी उम्र के युवाओं को सीख देते हुए कहती हैं कि पढ़ाई के लिए घंटों को गिनने की जरूरत नहीं है. जो भी पढ़ें, मन से पढ़ें. इसके साथ ही परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है, इसे अपना गुरुमंत्र मान लें. वे अपने माता-पिता, परिजनों और स्‍कूल के साथ शिक्षकों को अपना आदर्श मानती हैं. सभी का बड़ा योगदान है. प्रगति के पिता राकेश कुमार अग्रवाल बिजनेसमैन हैं. वे कहते हैं कि उनकी दो बेटियां हैं. प्रगत‍ि बड़ी हैं. प्रकृति छोटी है. वे कक्षा 5 में पढ़ती हैं. उनसे काफी उम्मीद है. पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां के नारे को वो बुलंद कर रहे हैं. दोनों बेटियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर आगे बढ़ने का सपना साकार करना है. वे कहते हैं कि बच्‍चों के ऊपर पढ़ाई का अधिक दबाव देने की जरूरत नहीं है. उनकी पढ़ाई को घंटों में नहीं बांधे. वे जो भी पढ़ें मन लगाकर पढ़ें. बस उनका मार्गदर्शन करते रहें.


अवंतिका बर्नवाल ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ पाई सफलता
गोरखपुर के पिपराइच की रहने वाली एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की 10वीं की छात्रा अवंतिका बर्नवाल ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ 500 में 497 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि दो बहनों में वे छोटी हैं. माता-पिता और शिक्षकों के साथ बड़ी बहन का भी काफी सपोर्ट मिला है. उन्होंने कहा कि दिन-रात पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है. ध्‍यान से कम समय में पढ़ें, तो कम पढ़कर अच्छे अंक ला सकते हैं. उनके पिता अनिल बर्नवाल एमआर हैं. तो उनका सपना है कि वे चिकित्सक बनकर देश और समाज की सेवा करें. अवंतिका की मां कंचन बर्नवाल बुटीक चलाती है. वो कहती हैं कि वे बच्‍ची को ध्‍यान नहीं दे पाती हैं. दो बेटियां हैं और बड़ी बेटी ने उसे काफी सपोर्ट किया है. उन्हें उम्मीद नहीं रही है कि इतने अच्छे अंक आएंगे. उनके पति को काफी उम्मीद रही है. वे इस परीक्षा परिणाम से काफी खुश हैं. उनकी दो बेटियां हैं. दोनों ही पढ़ने में मेधावी हैं. वे बेटियों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करती हैं.
 
स्कूल के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि प्रगति अग्रवाल को 12वीं में 99.4 और अवंतिका को 10वीं में 99.4 बराबर प्रतिशत मिले हैं. उनके अंक भी 500 में 497 हैं. उन्होंने कहा कि वे काफी खुश हैं कि उनके एकेडमिक ग्लोबल स्‍कूल की बच्चियों ने टॉप किया है. उन्होंने बताया कि हालांकि सीबीएसई ने मेरिट घोषित नहीं किया है. लेकिन प्रगति की आल इंडिया में तीसरी और अवंतिका की ऑल इंडिया में चौथी रैंक है. इसके अलावा भी उनके स्‍कूल के बच्‍चों ने अच्छे अंक लाकर देश में उनके स्कूल और गोरखपुर का नाम किया है. वे उनकी सफलता से काफी खुश हैं.  


ये भी पढ़ें:-


वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर बदले ओम प्रकाश राजभर के सुर, कहा- अखिलेश यादव के साथ तलाक के पेपर तैयार, अब...


Haridwar Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड! सवा करोड़ से ज्यादा पहुंचने वाला है कांवड़ियों का आंकड़ा