Greater Noida News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को 10 वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषित किए गए, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा. नोएडा स्थित एमिटी इंटरनेशल स्कूल में पढ़ने वाले मेधावी छात्र तेजस दहिया ने 10 वीं की परीक्षा में 97 फीसद अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है. डीपीएस ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्या संध्या अवस्थी ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा. 


ग्रेटर नोएडा के इन स्कूलों का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत
विज्ञान वर्ग की मेधावी छात्रा वैष्णवी जायसवाल ने 99.8 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं अक्षय किशोर ने 99.6 फीसद, पावनी सिंह ने 99.6 फीसद, खनक अरोड़ा ने 99 फीसद अंक प्राप्त किए. विद्यालय के कुल 85 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए. जेपी इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा. छात्र अजरुन गुप्ता 95.6 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे. इसके अलावा स्नेहा मिश्रा, गौरव भाटी, राधिका पांडेय आदि विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा.स्कूल के प्रबंधक रोशन अग्रवाल ने बताया कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रा परी बंसल और शैनन साहू ने संयुक्त रूप से 97.4, विभव शर्मा ने 97.2 और साम्या फैजल ने 94.2 फीसद अंक प्राप्त किए. दसवीं का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा. वहीं एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में क्षितिज घोष ने 96 फीसद, जयंत सिंह ने 95.6, अनुरव सिंह ने 95.2 फीसद, समृद्ध कांत श्रीवास्तव ने 95.2 फीसद अंक प्राप्त कर टॉपर रहे. 


इन बच्चों ने किया टॉप
दसवीं में राजलक्ष्मी आनंद ने 95.80 फीसद, कुंवर कुनाल सिंह ने 95.60 और परिधि गुप्ता ने 95 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है. इसके अलावा कई अन्य विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा. डायमंड ड्रिल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नरेश भाटी ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. आकाश, प्रभात कुमार, सोनी सिंह, यशिका रजोरा, काजल शर्मा व मनीष कश्यप ने स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए. ग्रेटर नोएडा के सिरसा स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के छात्र पीयूष रंजन ने बारहवीं की परीक्षा में 98.25 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे. विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं प्रज्ञान स्कूल में दसवीं की छात्रा आयुषी जैन ने 98.2 फीसद, तेजस सिंह कोहली ने 98.2 फीसद, ओम ठाकरे ने 97.8 फीसद, अनन्या अग्रवाल ने 97.8 फीसद, अनिका कसत ने 96.6 फीसद, पालश गर्ग ने 95.8 फीसद व पूजिता चौधरी ने 95.6 फीसद अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है.


ये भी पढ़ें:-


सपा से गठबंधन टूटने की आशंका के बीच ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को याद दिलाए पुराने दिन, कहा- हमने साइकिल को दिखाई राह


Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल, देखते ही बना हर की पौड़ी का नजारा