UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा जनपद (Amroha District) की छात्रा कशिश यादव (Kashish Yadav) ने सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इस अंक के साथ वह मुरादाबाद मंडल में टॉप हुई हैं औऱ उन्होंने अपने स्कूल का नाम रोशन किया है.
अमरोहा इस स्कूल से की है पढ़ाई
अमरोहा जनपद के कैल्सा बाईपास रोड स्थित राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल की छात्रा कशिश यादव को सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 498 अंक मिले हैं. अपनी इस सफलता से उन्होंने न केवल अपने माता-पिता बल्कि स्कूल का भी नाम रोशन किया है. यहां सीबीएसई के रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स में खुशी का माहौल देखा गया है. कशिश के स्कूल के प्रिंसिपल भी उनकी इस सफलता से खुश हैं. उन्होंने कशिश को बधाई दी है.
कशिश ने कैसे की तैयारी ?
कशिश बताती हैं कि वह हर दिन 10 घंटे पढ़ाई किया करती थी जिस वजह से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया है. कशिश यादव का कहना है कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. बता दें कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 12वीं बोर्ड में बुलंदशहर की तान्या सिंह ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 500 अंक मिले हैं.
ये भी पढ़ें -
Rampur में 4 धमकी भरे पत्र मिलने से हड़कंप, ऊपर लिखा है ISIS, ग्रामीणों को दी गई मारने की धमकी