CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th Result) जारी कर दिए हैं. इसमें नोएडा (Noida) में लड़कियों ने बाजी मारी है. यहां एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पढ़ने वाली युवाक्षी विग ने 100 फीसदी अंक हासिल कई हैं. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की युवाक्षी विग ने परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है.


इंटर मीडिएट की परीक्षा में नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा युवाक्षी विग को पांच विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं. अपनी इस सफलता के बाद युवाक्षी विग के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान दिखी, वहीं छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीचर्स और माता-पिता को दिया है. 


UP IPS Transfer: यूपी में 18 IPS अधिकारियों का तबादला, सीबीसीआईडी और साइबर क्राइम के बदले गए DIG


टॉप तीन पर छात्राएं रही
जिले में युवाक्षी विग सौ फीसदी अंक हासिल कर टॉपर रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सुहानी रहीं, जिन्हें 500 में से 499 अंक मिले. वहीं पूर्णिमा तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 500 में से 498 अंक हासिल हुए. खास बात ये है कि जिले में टॉप तीन स्थानों पर छात्राओं का कब्जा रहा. 


वहीं नोएडा के सेक्टर-44 में टॉपर्स को टीचर्स और अभिवक के साथ कॉलेज के स्टूडेंट्स मिठाई खिलाई. बता दें कि इस बार की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों में 92.71 फीसदी यानि 13 लाख 30 हजार 662 ही पास हो पाए. जबकि 14 लाख 35 हजार 366 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. वहीं इस साल 12वीं की परीक्षा में 14 लाख 44 हजार 341 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.


ये भी पढ़ें-


CBSE 12th Result 2022: बुलंदशहर की बेटी तान्या सिंह ने किया टॉप, हासिल किए 500 में से 500 अंक