लखनऊ: CBSE Board Result 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट में हर साल की तरह इस बार भी राजधानी लखनऊ के मेधावियों ने जगह बनाई. राजधानी की दिव्यांशी जैन ने 12वीं में 100 फीसदी अंक लाकर राजधानी के नाम अलग ही रिकॉर्ड दर्ज कराया. लखनऊ नवयुग रेडियन्स की दिव्यांशी जैन को सभी विषयों में 100 में 100 अंक मिले हैं.


हिस्ट्री में करनी है रिसर्च
दिव्यांशी के पास 12वीं में English, Sanskrit, History, Geography, Insurance और Economics विषय थे. सभी मे दिव्यांशी ने 100 में 100 अंक हासिल किए हैं. यानी 12वीं में 600 में 600 अंक. दिव्यांशी हिस्ट्री के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहती हैं इसीलिए दिव्यांशी का अगला लक्ष्य अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स करने का है. दिव्यांशी ने बताया कि बचपन से ही उन्हें हिस्ट्री में इंटरेस्ट रहा है.



इस तरह दिव्यांशी ने हासिल की सफलता
लखनऊ के बशीरतगंज की रहने वाली दिव्यांशी के पिता राजेश जैन की जनरल मर्चेंट की दुकान है और मां हाउस वाइफ हैं. दिव्यांशी ने बताया कि उसने कभी घंटों में बंधकर पढ़ाई नहीं की. इसके अलावा ऐसा भी नहीं किया कि साल भर कम पढ़ाई और परीक्षा के समय अधिकय. साल भर पढ़ाई की जो चैप्टर पढ़ाया जाता साथ ही तैयारी कर लेती. अपने खुद के नोट्स और शॉर्ट नोट्स बनाकर तैयारी की. हालांकि 12वीं में 100 फीसदी अंक मिलने पर वो खुद भी अचंभित हैं. दिव्यांशी की बड़ी बहन IT कॉलेज से पढ़ाई कर रही है.



डिप्टी सीएम ने मिलकर दी बधाई
रिजल्ट आने के बाद डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दिव्यांशी जैन से अपने कार्यालय में मुलाकात की. डिप्टी सीएम ने दिव्यांशी को उसकी सफलता पर बधाई दी. उससे सफलता का राज पूछने के साथ ही जाना कि वो आगे क्या करना चाहती है.


यह भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर कसा तंज, वीकेंड लॉकडाउन को बताया 'बेबी पैक'


यूपी: गोरखपुर में अभिभावकों ने घर के बाहर चस्‍पा किए पोस्टर, लिखा- 'नो स्‍कूल-नो फीस'