केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने बोर्ड फीस बढ़ा दी है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क को बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है। नई फीस 2020 की परीक्षा से ली जाएगी। अतिरिक्त विषय के लिए बोर्ड फीस 300 रुपये प्रति छात्र निर्धारित कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन शुल्क के अलावा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा का शुल्क भी बढ़ाया गया है। अभी तक प्रायोगिक परीक्षा के लिए 50 रुपये प्रति विषय और प्रति छात्र लिये जाते थे। लेकिन अब इसे बढ़ा कर 150 रुपये कर दिया गया है।


बोर्ड के अनुसार, 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 5 विषयों की फीस प्रति छात्र 1500 रुपये निर्धारित की गई है जो पहले 750 रुपये थी। 10वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। तारीख निकलने के बाद बोर्ड विलंब शुल्क भी वसूलेगा। 12वीं के छात्रों को भी 5 विषयों के लिए 1500 रुपये शुल्क देना होगा।


इंटर के छात्रों को भी पांच विषयों के लिए 1500 रुपये शुल्क देना होगा जो पहले 750 रुपये थी। वहीं अतिरिक्त विषय की फीस भी प्रति छात्र 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है। इंटर में भी विलंब शुल्क 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी गई है।


खबर के मुताबिक, सीबीएसई ने पांच साल बाद फीस में बढ़ोतरी की है। इससे पहले साल 2015 में शुल्क बढ़ाया गया था। रजिस्ट्रेशन शुल्क के अलावा माइग्रेशन शुल्क भी बोर्ड ने बढ़ाया है। पहले माइग्रेशन शुल्क सौ रुपये देने होते थे, लेकिन अब 350 रुपये कर दिया गया है।