CBSE Result 2019: उत्तर प्रदेश रहा नंबर-1, टॉप पर रहीं यूपी की ये दो लड़कियां
CBSE बोर्ड के 12वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित हो गया है। बोर्ड के छात्र cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
लखनऊ, एबीपी गंगा। सीबीएसई बोर्ड के 12 के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। 12वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सभी जोन के नतीजे एक साथ घोषित हुए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद करीब 13 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। CBSE चेयरमैन अनिता कारवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। 12वीं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में इस साल कुल 83.40 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इसमें 79.40 लड़के और 88.70 लड़किया पास हुई हैं। दिल्ली में कुल 91.78 बच्चे पास हुए हैं।
यूपी की दो लड़कियों ने किया टॉप यूपी की दो लड़कियों ने इस बार टॉप किया है। गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ टॉप किया है। दोनों छात्रों को 500 में से 499 नंबर मिले हैं।
सेकंड नंबर पर रहीं तीन छात्राएं तीन छात्राओं ने दूसरे नंबर की रैंक हासिल की है। दूसरे नंबर पर जो छात्राएं रहीं उनमें, रायबरेली की एश्वर्या, ऋषिकेश की गौरंगी चावला और हरियाणा के जींद की भाव्या रही।
बतादें कि CBSE कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल सीबीएसई 12 वीं के परिणाम 26 मई को जारी किए गए थे।
जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई की परीक्षा दी है, वह cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल बोर्ड ने पेपर में बिना किसी बड़ी घटना के परीक्षाएं खत्म करवाईं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट- रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें
- अब आप रिजल्ट देख पाएंगे
- आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं