CBSE 10th Board Result 2024: उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली रिदा खान ने अपने मां-बाप के साथ-साथ अपने पूरे खानदान का नाम रोशन करके दिखाया है. रिदा खान ने सीबीएसई बोर्ड में 99.4 परसेंट मार्क प्राप्त कर टॉप पोजीशन पाई है, विधान है यह पोजीशन अपने हाई स्कूल के इम्तिहान में हासिल की है.
रिदा इसके लिए अपने माता-पिता को श्रेय देते हुए कहा कि मेरी कामयाबी मेरे माता-पिता की मेहनत का नतीजा है क्योंकि मैं हमेशा ही अपने पिता को देखकर के पढ़ाई के लिए प्रेरित होती रही हूं क्योंकि मेरे पिता हमेशा से चाहते थे कि मैं अच्छे नंबरों से पास होकर एक दिन डॉक्टर बनूं. इसलिए मैंने दिन रात मेहनत कर इम्तहान दिए जिसमें मैंने यह कामयाबी हासिल की है.
डॉक्टर बनने का है सपना
वहीं रिदा के पिता राशिद खान का कहना था कि हम सभी चाहते हैं की रिदा एक दिन डॉक्टर बने इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि रिदा डॉक्टर बनकर हमारे पूरे खानदान का नाम रोशन करें. इम्तिहान के समय खरीद के दादा का इंतकाल हो गया था, ऐसे मौके पर भी राइडर ने अपनी पढ़ाई को नहीं छोड़ा और खुद को एक कमरे में बंद कर लगातार 10 से 12 घंटे तक रोज पढ़ती थी.
कभी-कभी हम भी रिदा से कहते थे कि इतनी पढ़ाई ना करो. लेकिन वह हमारी बात भी नहीं मानती थी और लगातार पढ़ाई करती रहती थी. वहीं रिदा ने बताया कि पिछले कई सालों से उसने कोई ज्यादा एक्टिविटी नहीं की है. उसने ज्यादा दोस्त भी नहीं बना हैं, वह एकाग्रता के साथ लगातार पढ़ाई पर ध्यान देती है.
Lok Sabha Election 2024: धनंजय सिंह का बड़ा ऐलान, जानें सपा या BJP किसे करेंगे समर्थन?
क्यों डॉक्टर बनना चाहती है?
रिदा का कहना है कि उसकी दिलचस्पी हमेशा से मैथमेटिक्स में रही है. रिदा का कहना कि एक दिन वह डॉक्टर बनेगी और डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती है. एबीपी लाइव ने रिदा से पूछा कि सभी बच्चे जो अच्छे नंबरों से पास होते हैं वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर एक दिन आईएएस-आईपीएस बनना चाहते हैं, लेकिन वह डॉक्टर क्यों बनना चाहती है तो उसका कहना था कि उसके पिता डायबिटिक है और उनको देखते हुए बड़ी हुई है. वह चाहती है कि डॉक्टर बन ऐसी बीमारियों पर कम करें जिससे आज देश के करोड़ों लोग ग्रसित हैं.