Food Grain Distribution in Uttar Pradesh: यूपी सरकार (UP Government) गरीबों को खाद्यान्न वितरण प्रणाली (Food Distribution System) के तहत हर घर को मुफ्त राशन दे रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही सरकार की योजना को पलीता लगा रही है. गोंडा (Gonda) में जिला स्तरीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते खाद्यान्न वितरण प्रणाली का लाभ सीधे कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा है. कार्ड धारक निर्धारित यूनिट से कम अनाज लेने को मजबूर हैं. शिकायत करने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही है क्योंकि कोटेदारों को भी गोदाम प्रभारी बिना तौल के खाद्यान्न देते हैं.
जिलाधिकारी के पास लगातार ऐसी शिकायतें आ रही हैं. तमाम शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने हर एक गोदाम पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. सीसीटीवी कैमरे को कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के साथ-साथ जिला पूर्ति अधिकारी और प्रत्येक उप जिलाधिकारी के कार्यालय में लिंक किया जाएगा जिससे उसकी सीधे मॉनिटरिंग की जाएगी.
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि राशन बंटवारे को लेकर दो तरह की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि पहले शिकायत यह मिल रही थी कि कार्ड धारकों को निर्धारित यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न नहीं मिला था और दूसरी शिकायत कोटेदारों की मिल रही थी. अनाज गोदामों से कोटेदारों को तौल करके उचित खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. जांच के बाद प्रत्येक तहसील एक टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसके अलावा गोदामों पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: