CDS Bipin Rawat Funeral: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जाएंगी. रावत उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य अधिकारियों का आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. आज सुबह 11 बजे उनकी अस्थियां वीआइपी घाट पर गंगा में विसर्जित कर दी जाएंगी. 


बेटियां अस्थियां लेकर जाएंगी
इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि रावत, उनकी पत्नी और अन्य अधिकारियों के आत्मा की शांति के लिए कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. नजरल बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी और अन्य परिजन अस्थियां लेकर हरिद्वार आएंगे. इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में कई वीआईपी लोग शामिल होंगे. 


सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
बता दें कि कल सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने मुखाग्नि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और  भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कल बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. 


ये भी पढ़ें:


Punjab Weather Today: पंजाब में 7 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम


UP News: आज यूपी के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 29 लाख किसानों को होगा फायदा