(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेरठ का दामाद बना उत्तराखंड का मुख्यमंत्री, ससुराल में भी मनाया गया जश्न
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत को नया सीएम बनाया गया है. वहीं उत्तराखंड के नए सीएम बनाए जाने पर तीरथ सिंह रावत के ससुराल में जश्न का माहौल देखने को मिला.
मेरठः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आखिरकार उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुन ही लिया गया, लेकिन इस बार जिन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया है, उन्हें लेकर उत्तराखंड में तो जश्न का माहौल है ही, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी उत्तराखंड के सीएम को लेकर जश्न मनाया जा रहा है. इसके पीछे की वजह है कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत मेरठ के दामाद हैं. उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत की शादी 9 दिसम्बर 1998 को कैलाश पूरी की रहने वाली रश्मि त्यागी से हुई थी.
मेरठ में मनाया गया जश्न उत्तराखंड के नए सीएम बनाए जाने पर तीरथ सिंह रावत के ससुराल में जश्न का माहौल देखने को मिला.यहां पर उनकी सासू मां को लोगों को मिठाई खिलाकर दामाद के मुख्यमंत्री बनने का जश्न मनाते देखा गया. जैसे ही ससुराल में ये जानकारी मिली की उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए तीरथ सिंह रावत को चुना गया है. उसके बाद से ही जश्न का माहौल शुरु हो गया. परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने लगे.
'मिस मेरठ' रह चुकी हैं तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी आपको बता दें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं और बहुत कम ही लोग जानते हैं कि रश्मि त्यागी 'मिस मेरठ' और 'मिस आरजी' भी रही हैं, लेकिन 9 दिसम्बर 1998 में उनकी शादी उत्तराखण्ड के तीरथ सिंह रावत से हो गई. जिसके बाद वो उत्तराखंड की बहू और तीरथ सिंह रावत मेरठ के दामाद हो गए.
आपको बता दें, सुषमा त्यागी ने अपने दामाद को मुख्यमंत्री बनने के बाद संस्कृत में मंत्रोच्चारण के साथ बधाई देते हुए कहा कि 'वो उत्तराखंड की जनता के लिए बेहतर कार्य करें और वहां विकास की गंगा बहे, यहीं हमारी तरफ से उनके लिए शुभकामनाएं हैं.'
इसे भी पढ़ेंः CAG की रिपोर्ट में ‘देरी’ पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कही ये बात
महंगा हो सकता है ताजमहल का दीदार, जानिए क्या हो सकती है अब एंट्री टिकट