(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अयोध्या में भूमि पूजन के बाद जश्न का माहौल, कानपुर और लखनऊ में बांटी गई मिठाई, जमकर हुई आतिशबाजी
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद कानपुर और लखनऊ में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांटी. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई.
कानपुर: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस कार्यक्रम को लेकर देश के तमाम हिस्सों में उल्लास का माहौल है. राम नगरी में अयोध्या के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उत्सव जैसा नजारा दिखा. कानपुर में लोगों ने भूमि पूजन के मौके पर जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. पूरे शहर में पर्व जैसा माहौल है और लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं.
अयोध्या, कानपुर के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भूमि पूजन के मौके पर जमकर ढोल-नगाड़े बजे. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और मंदिर निर्माण के शुरू होने की शुभकामना भी दी. इतना ही नहीं भूमि पूजन के अवसर पर सागेश्वर मंदिर में हवन पूजन किया गया और लखनऊ में कई स्थानों पर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश दूसरे जिलों में भी श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर माहौल राममय नजर आया. श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा-अर्चना कर भगवान राम से देश की समृद्धि की कामना की. मंदिरों में भजन-कीर्तन और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने कहा कि यह दिन सनातन संस्कृति के लिए ऐतिहासिक दिन है. सैकड़ों साल बाद करोड़ों लोगों का सपना पूरा हुआ है.
गौरतलब है कि, मगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह से पहले 'दीपोत्सव' के मौके पर दीपक जलाए गए. शहर को लाइटों से जगमग किया गया था और अयोध्या की गलियों में भी दीपक जलाए गए थे. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन समारोह की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर दीपोत्सव का आयोजन किया था.
यह भी पढ़ें: