नई दिल्ली, एबीपी गंगा। केंद्र सरकार ने बड़े फेरबदल करते हुये छह राज्यों के राज्यपाल बदले हैं। इसके तहत आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है, लाल जी टंडन को मध्य प्रदेश, जगदीप धनकड़ को पश्चिम बंगाल और फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है।





आरएन रवि को नागालैंड की कमान सौंपी गई है। रमेश बैस त्रिपुरा भेजे गये हैं। आपको बता दें कि आनंदी बेन इससे पहले मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं। टंडन को उनकी जगह भेजा गया। गौरतलब है कि 16 जनवरी 2018 को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश की राज्यपाल बनाई गई थीं। तब आंनदीबेन पटेल ने ओम प्रकाश कोहली की जगह ली थी।


 पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल जगदीप धनखड़ नामी वकील और जनता दल के पूर्व सांसद हैं।