Nainital News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) में आज केंद्र सरकार के खान मंत्रालय की पहल पर 'कैच द रेन' अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में शामिल हुए संयुक्त सचिव उपेंद्र चंद जोशी ने बताया कि जिले के लिए 88 सरोवरों को स्वीकृति दी गई है.   


दो साला बाद फिर शुरू की गई योजना


नैनीताल क्लब में आज जिले के वन और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार के खान मंत्रालय में संयुक्त सचिव उपेंद्र चंद जोशी ने बैठक की. बैठक में साल 2019 की केंद्र की अमृत सरोवर योजना को कोविड काल के दो वर्षों के बाद, दोबारा शुरू करने के लिए पहल की गई.


Unnao: जल निगम के कारनामे से बढ़ी परेशानी, बिना सूचना दिए ही खोद डाली नहर पटरी, नोटिस जारी


जिले में बनेंगे 88 अमृत सरोवर


वहीं संयुक्त सचिव ने ये भी जानकारी दी कि, हम बरसाती पानी को एकत्रित कर रहे हैं इससे क्षेत्रवासियों को वर्षभर पानी मिलता रहेगा. उन्होंने बताया कि जिले में अब 88 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे. जिसके लिए अभी से ही काम भी शुरू कर लिया गया है.  विभाग ने तय किया है कि 15 अगस्त तत तीस प्रतिशत काम पूरा कर लिया जाएगा. जबकि वर्ष के अंत तक अमृत सरोवर प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि जलसंरक्षण के ज़हेतर में आने वाले एक दो वर्षों में परिणाम दिखने लगेंगे. वहीं वाटर बॉडी को बनाने के लिए 8 से 10 लाख रुपये की लागत आएगी. संयुक्त सचिव ने जिले स्तर के अधिकारियों के साथ नैनीताल में किलवारी में बनी वॉटरबॉडी और पक्षी अभयारण्य भी देखा.


Moradabad News: जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन पर बोले इमाम- 'शांतिपूर्ण हुई थी नमाज, नहीं पता कहां से आए प्रदर्शनकारी'