Firozabad News: भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम फिरोजाबाद पहुंची, बच्चों की हो रही मौतें बनीं चिंता की सबब
Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम फिरजोबाद में इसके पीछे वजह तलाशने पहुंची है.
Centers Team Reached in Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में डेंगू वायरस (Dengue Virus) व वायरल से संक्रमित बच्चों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है.100 शैया के हॉस्पिटल में जिसकी क्षमता 100 बेड की थी, अब 400 से ऊपर रोगी बच्चे भर्ती हुए हैं. इस महामारी की गूंज अब लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुंच रही है,कि आखिर यह महामारी है कैसी,और इतने बच्चों की मौत जल्दी क्यों हो रही है? इसकी सही जानकारी करने के लिए अब भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) अपनी एक NCD की 5 सदस्य टीम भेजी है, यह टीम अलग-अलग इलाकों में जाकर यह देखेगी कि आखिर यह रोग है क्या? और इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है.
शुक्रवार को दोपहर बाद पहुंची यह टीम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में मीटिंग कर यह जानकारी जुटा रही है कि पिछले 14 दिनों में किस-किस तरह के रोगी आए हैं और किस इलाके से आए हैं.
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने भी 3 सदस्यों की टीम भेजी हुई है, जो अलग-अलग इलाकों में जाकर सैंपल ले रही है.
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से आई NCD टीम में के नाम इस तरह से हैं.
1.डॉक्टर तुषार, Dypt. Director. NCDC
2. डॉक्टर रीना कुमावत, Assistant Director
NCDL
3. डॉ अमित केतवार, entmologist
N.V.B.D.C.P
4. डॉक्टर विनोद चौधरी, Medical Officer, N.V.B.D.L.P
5. डॉ सौरभ गोयल, ज्वाइंट डायरेक्टर n.c.d.c
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई टीम इस तरह से है
1. डॉक्टर अवधेश यादव (ज्वाइंट डायरेक्टर) स्वास्थ्य विभाग lucknow
2. डॉ सुदेश कुमार , Entomologist., लखनऊ
3 डॉक्टर संतोष भार्गव (एफ एच आई) लखनऊ
वहीं, फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी, ने कहा कि, भारत सरकार की एक पांच सदस्यीय टीम फिरोजाबाद में अभी आई है. हम मीटिंग कर रहे हैं. यह टीम भारत सरकार ने इसलिए भेजी है कि यह जानने की कोशिश करेगी कि, आखिर बच्चों में इतनी तेजी से संक्रमण फैलने का कारण क्या है. कौन सा मच्छर, कौन से कीटाणु या वायरस है. मरने वालों की संख्या पर सीएमओ ने कहा कि, कल तक मरने वालों की संख्या 50 है, अभी का आंकड़ा मेरे पास नहीं आया है.
ये भी पढ़ें.