Budget 2022: यूपी में अतिरिक्त 30 हजार करोड़ खर्च करेगी केंद्र सरकार, जानें किन योजनाओं पर होगा फोकस
Union Budget: केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में 2022-23 का बजट पेश किया है. इस बजट में यूपी के लिए 30 हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है.
UP News: केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में देश का 2022-23 का बजट पेश किया है. केंद्र सरकार ने अपने बजट में उत्तर प्रदेश के लिए 30 हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया है. इस बजट में यूपी के लिए कई अन्य घोषणाएं भी की गई है.
कितना होगा फायदा
केंद्र सरकार द्वारा यूपी को 2021-22 की तुलना में 2022-23 के बजट में 30 हजार करोड़ अतिरिक्त देने की बात कही गई है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बजट की अतिरिक्त राशि के कारण यूपी को काफी फायदा होगा." बजट के अनुसार यूपी को टैक्स के रूप में 146,498.76 करोड़ रूपए की प्राप्ती होगी. जिसमें से वित्त आयोग द्वारा अनुदान के रूप में 15,003 करोड़ रूपए की राशि, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामिण क्षेत्रों के लिए 1,900 करोड़ रूपए, जल जीवन मिशन के तहत 12,000 हजार करोड़ रूपए और राष्ट्रीय राजमार्ग की योजनाओं के लिए सरकार द्वारा 16,350 करोड़ रूपए का राशि दी जाएगी. इसके अलावा समग्र शिक्षा अभियान के तहत 6,241.06 करोड़ रूपए और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के कार्यक्रमों के लिए राज्य को 957 करोड़ रूपए दिए जाना है.
इन दो कामों पर ध्यान
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार यूपी में 2022-23 में 1,533 किमी की सड़क परियोजनाओं का काम शुरू होना है. जिसके लिए केंद्र ने द्वारा 46,627 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे. वहीं 2022-23 में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के लिए 1,400 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि यूपी में लाभार्थियों की बड़ी तादाद को देखते हुए केंद्र से पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान 3.8 करोड़ घरों के लिए 'हर घर, नल से जल' योजना के तहत 60 हजार करोड़ रूपए दिए गए हैं. वहीं पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए 48 हजार करोड़ रूपए का आवंटन होगा.
ये भी पढ़ें-
UP Weather Report: यूपी में गरजने लगे हैं बादल, 5 फरवरी तक बारिश को साथ-साथ गिरेंगे ओले