Punya Salila Srivastava News: केंद्र सरकार ने शुक्रवार (16 अगस्त) को सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव (Punya Salila Srivastava) को नया स्वास्थ्य सचिव बनाया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव को स्वास्थ्य मंत्रालय में नियुक्त किया गया है. उन्हें ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में नियुक्ती मिली है. यह केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में किए गए बड़े फेरबदल का हिस्सा है. उन्होंने नवंबर 2020 से अक्टूबर 2021 तक गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया.


आदेश में कहा कि गया है कि वह अपूर्व चंद्रा के 30 सितंबर को रिटायर होने के बाद स्वास्थ्य सचिव का पदभार संभालेंगी. एजीएमयूटी कैडर की 1993 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव के पद पर पदोन्नत होने से पहले वह पीएमओ में विशेष सचिव थीं. वह गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं. अरुणाचल-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए बनाए गए कैडर AGMUT से आने वाली पुण्य सलिला 1993 बैच की अधिकारी हैं. वो COVID-19 महामारी के शुरुआती दिनों में कई प्रेस ब्रीफिंग का हिस्सा रहीं हैं.


नौकरी के दौरान हासिल की मैनेजमेंट की डिग्री


आईएएस पुण्य सलिला श्रीवास्तव मूलत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं, उनका जन्म साल 1973 में हुआ था. पुण्य सलिला श्रीवास्तव साल 1993 में आईएएस अधिकारी बनीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से विज्ञान में स्नातक (ऑनर्स) और स्नातकोत्तर किया था.  नौकरी के दौरान ही उन्होंने अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से भी सार्वजनिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने भारत सरकार में विभिन्न पदों और उपाधियों पर काम किया. 2001 में उन्हें जनगणना कार्यों में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रपति का रजत पदक भी दिया गया. 


ये भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती की नई मेरिट लिस्ट पर मंथन शुरू? CM योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक