यूपी में 17 नए रुटों पर मिलेंगी हवाई सेवाएं, केंद्र से मिली मंजूरी, अयोध्या में भी बनेगा हवाई अड्डा
उत्तर प्रदेश में अब 17 नए हवाई मार्गों पर उड़ान को मंजूरी मिल गई है. केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दी है.
एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में अब 17 नए मार्गों पर हवाई सेवाएं शुरू हो सकेंगी. केंद्र सरकार ने इसके लिए सीएम योगी की मांग मंजूर कर ली है. बता दें कि पिछले हफ्ते सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट निर्माण की समीक्षा के साथ ही नए हवाई मार्गों की मंज़ूरी देने का आग्रह किया था.
सीएम योगी ने केन्द्र सरकार से बरेली, सहारनपुर और मेरठ में भी हवाई अड्डे बनाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से बरेली, गाजियाबाद स्थित हिण्डन, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ तथा वाराणसी में हवाई अड्डे सम्बन्धी विकास कार्य किये जाने का अनुरोध किया. उन्होंने हरदीप पूरी से कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि बरेली, हिण्डन, सहारनपुर तथा मेरठ से भी उड़ान की सुविधा मिलने पर विमान सेवा का दायरा बढ़ेगा और इन क्षेत्रों के नागरिकों को फायदा मिलेगा.
अयोध्या में भी जल्द बनेगा हवाई अड्डा गौरतलब है कि योगी सरकार की अयोध्या में भी जल्द ही नया हवाई अड्डा बनाने की योजना है. योगी ने कहा था कि अयोध्या, चित्रकूट तथा म्योरपुर (सोनभद्र) हवाई अड्डे की स्थापना के लिए राज्य सरकार केन्द्र सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप तेजी से कार्य कर रही है. इनके सम्बन्ध में कोई भी मुद्दा लम्बित नहीं रहेगा. हवाई अड्डों की जल्द स्थापना के लिये इन तीनों जिलों में तेजी से काम हो रहा है.
अयोध्या में ऐसे होगा विकसित कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हवाई अड्डों के विकास कार्यों में पूरा सहयोग दे रही है. उन्होंने कहा कि अयोध्या तथा चित्रकूट धार्मिक, आध्यात्मिक और पर्यटन के नजरिये से महत्वपूर्ण जिले हैं. उसी तरह सोनभद्र जिले में भी पर्यटन की अनेक सम्भावनाएं हैं. इन तीनों ही जिलों में हवाई अड्डों की स्थापना में राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. अयोध्या का हवाई अड्डा चरणबद्ध ढंग से विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार अयोध्या, चित्रकूट तथा सोनभद्र (म्योरपुर) हवाईअड्डे के लिए अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है।
ये भी पढ़ेंः
नोएडाः झगड़े में पति-पत्नी ने बच्ची को फर्श पर पटका, हुई मौत, अब एक-दूसरे पर हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेशः 7 जिलों के पुलिस कप्तान बदले, 10 IPS का हुआ तबादला