लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जेड प्लस सिक्योसिटी को वापस लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो को गृह मंत्रालय वापस लेने की तैयारी में हैं। सूत्रों की मानें तो ऐसे कम से कम दो दर्जन अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा में भी या तो कटौती की जा सकती है या फिर वापस ली जा सकती है। बता दें कि गृहमंत्रालय व राज्य की खुफिया एजेंसी हर साल वीवीआइपी की सुरक्षा का आकलन करती है। जिसके बाद वीवीआईपी की सुरक्षा में बदलाव किए जाते हैं।
अखिलेश की सुरक्षा के संबंध में जल्द ही आधिकारिक आदेश दिए जाने की संभावना है। अखिलेश के अलावा उनके पिता व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भी जेड प्लस व एनएसजी कमांडो की सुरक्षा मिली हुई है। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के तहत दी जाने वाली वीआईपी सुरक्षा की व्यापक समीक्षा की, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव को मिली एनएसजी सुरक्षा वापस लिया जा सकता है।
2012 में मिली थी वीआईपी सुरक्षा
बता दें कि अखिलेश यादव को 2012 में यूपीएस सरकार के दौरान जेड प्लस सिक्योसिटी मुहैया कराई गई थी। जिसके बाद से अखिलेश की सुरक्षा में एनएसजी दस्ते के करीब 22 कमांडो तैनात हैं।
इन 13 नेताओं को मिली है एनएसजी सुरक्षा
फिलहाल, एनएसजी कमांडो 13 बड़े नेताओं की सुरक्षा में तैनात है। इनमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी की पूर्व सीएम मायावती, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हैं।