Chaar Dham Yatra 2022: केदारनाथ में इस बार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए होगी खास व्यवस्था, जानिए- एक बार में कितने यात्री धाम में रुकेंगे
Chaar Dham Yatra 2022: इस साल केदारनाथ धाम में प्रशासन और बद्री केदार मंदिर समिति श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था करने वाली है. जिसके तहत मंदिर के पास कई टेंट बनाए जाएंगे.
Chaar Dham Yatra 2022: इस साल चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. इसी के चलते केदारनाथ धाम में इस बार यात्रियों के ठहरने की बड़े स्तर पर व्यवस्था की जा रही है. सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक यात्रियों को हर तरह की व्यवस्था देने की तैयारी कर रहा है. वहीं बद्री केदार मंदिर समिति भी इस वक्त यात्रियों के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई है.
यात्रियों के लिए बनाए जाएंगे स्पेशल टेंट
साल 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने की बड़े स्तर पर व्यवस्था नहीं थी. वहीं पिछले 2 साल से कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या सीमित रही है. ऐसे में इस बार केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में बड़े स्तर पर इजाफा हो सकता है. इसी लिहाज से बद्री-केदार मंदिर समिति ने राज्य सरकार को केदारनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था करने की मांग की है. इसके लिए मंदिर समिति की ओर से ये प्रस्ताव भेजा गया है कि केदारनाथ धाम में रामबाड़ा से लेकर धाम तक टेंटों की व्यवस्था की जाए. जिसमें तकरीबन आठ हजार के करीब यात्री 1 दिन में रुक सकेंगे.
धाम के पास से हटाए गए होटल और धर्मशाला
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा के बाद से मास्टर प्लान के तहत काम किया जा रहा है. इसमें मंदिर के आसपास सभी धर्मशाला और होटलों को हटा दिया गया है. 2013 की आपदा से पहले वहां कई धर्मशाला और होटल थे. इसके अलावा सरकार की ओर से भी टेंटो के माध्यम से यात्रियों की रुकने की व्यवस्था की जाती थी. लेकिन 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम में ये व्यवस्थाएं नहीं रही और यहां बहुत कम संख्या में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था थी.
प्रशासन ने जताई लाखों श्रद्धालु आने की उम्मीद
वहीं मास्टर प्लान के तहत मंदिर के 200 मीटर की एरिया में धर्मशाला और होटलों को हटा दिया गया है. इस स्थिति को देखते हुए अब केदारनाथ धाम में टेंट और पंडालों के माध्यम से यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही अलग-अलग जगह पर बनी धर्मशाला और होटल में भी यात्री रुक सकेंगे. ये तैयारी इसलिए भी की जा रही है क्योंकि सरकार को ये अनुमान है कि इस बार यात्रा बड़े स्तर पर होगी और लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के लिए दर्शन के लिए आएंगे.
Pilibhit News: पीलीभीत में गन्ना छीलने गए किसान पर बाघ ने किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल