Kanpur Loot: कानपुर में दारोगा की मां से चेन की लूट, एक महीने में दसवीं घटना, अखिलेश यादव ने कुछ ऐसे कसा तंज
Kanpur Chain Loot: उत्तर प्रदेश की सुरक्षा संभालने वाली पुलिस के परिजन भी सुरक्षित नहीं हैं. कानपुर में दारोगा की मां से हुई चेन लूट की घटना पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
UP Politics: कानपुर के बर्रा में चेन लूट की घटना पर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर हमला बोला है. बेखौफ लुटेरे पुलिस को चुनौती देने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस माह बुधवार तक 9 महिलाओं से चेन लूट की घटना हो चुकी थी. गुरुवार की शाम चेन लूट की एक और वारदात सामने आ गई. बाइक सवार अपराधी दारोगा की मां से चेन लूटकर फरार हो गए.
अपराध के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
एक महीने में 10 महिलाओं से चेन की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि कहां तो दावा था रात में बेखौफ गहने पहनकर निकलने का...और हालात का सच ये है कि दिन तक में एक चेन भी चैन से नहीं पहन सकते. बता दें कि बर्रा दो निवासी पीड़ित महिला का दारोगा बेटा अभिषेक गुप्ता शाहजहांपुर में तैनात है. महिला गुरुवार की शाम घर का सामान लेने नजदीक की दुकान पर गई थी. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट लिया. चीखने पर पकड़ने की कोशिश के दौरान अपराधी महिला को धक्का मारकर हाईवे की तरफ भाग निकले. वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
कहाँ तो दावा था रात में बेख़ौफ़ गहने पहनकर निकलने का… और हालातों का सच ये है कि दिन तक में एक चेन भी चैन से नहीं पहन सकते। pic.twitter.com/N1AMF0I8nN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 21, 2023
कानपुर में दारोगा की मां से चेन लूट की हुई थी वारदात
मां ने फोन कर शाहजहांपुर में तैनात दारोगा बेटे को घटना की जानकारी दी. दारोगा बेटे ने बर्रा पुलिस से संपर्क साधकर मां के साथ हुई वारदात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं मिला. सपा प्रमुख अपराध से लेकर महंगाई तक पर लगातार हमलावर हैं. पिछले दिनों अखिलेश यादव की तरफ से महंगाई पर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाए जाने पर बीजेपी सरकार को घेरा था. अब एक बार फिर अखिलेश यादव ने योगी सरकार के दावों की पोल खोली है.