Ayodhya News: अयोध्या में माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. नवरात्र के प्रथम दिन भगवान राम की नगरी में माता के जयकारों की गूंज है. सुबह से ही छोटी देवकाली मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालु मां शैलपुत्री के स्वरूप का दर्शन और पूजन कर रहे हैं. इस बार कोरोना काल के बाद नवरात्र में श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है. 2 साल तक कोरोना की वजह से बंदिशें बन रही अब महामारी से निजात मिली है तो लोगों में उत्साह भी है.


जानें क्या कहते हैं पुजारी?


छोटी देवकली मंदिर के प्रधान पुजारी अजय द्विवेदी ने बताया कि मां भगवती सभी मनोकामना पूर्ण करती है और सभी मनोकामना पूर्ण कराने के लिए मां भगवती की पूजा- अर्चना की जाती है. नवरात्र के प्रथम दिन छोटी देवकाली मंदिर में मां भगवती की आराधना और पूजन की जा रही है.


Paper Leak Case: यूपी में एग्जाम पेपर्स की सुरक्षा को लेकर बेहद कड़े नियम, अफसरों को दी गई ये सख्त हिदायत


मां भगवती के आशीर्वाद से ही सभी मनोकामना पूर्ण होती है. आज पहले दिन छोटी देवकाली मंदिर में माता के शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन किया जा रहा है. नवरात्र का उत्सव 2 अप्रैल यानी कि आज से शुरू हुआ है जो 10 अप्रैल नवमी तक चलेगा.


दर्शन करने पहुंची महिला श्रद्धालु माया देवी ने कहा कि मां भगवती के दर्शन पूजन का दौर सुबह से ही शुरू हुआ है. सुबह से ही स्नान करके हम मां भगवती के मंदिर में आए हैं यहीं पर माता जी की दर्शन पूजन किया है. मां सब पर कृपा करें और सभी को मां के भक्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ.


वहीं दर्शन करने पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप का हम दर्शन कर रहे हैं हम लोगों में उमंग है मां छोटी देवकाली के मंदिर में माता जी की 9 दिन पूरे विधि-विधान और धूमधाम से पूजा की जाती है.


इसे भी पढ़ें:


UP News: यूपी में सपा के कद्दावर नेता को एक और झटका, आजम खान से संपत्ति वापस लेकर शाही परिवार को लौटाई