यूपी की इस जेल में दिखी भाईचारे की अनोखी मिसाल, मुस्लिम कैदी कर रहे नवरात्रि का व्रत, हिंदू रख रहे रोजा
Agra News: आगरा जेल में इस समय 905 कैदी हैं, जिनमें से 17 मुस्लिम कैदियों ने नवरात्रि पर व्रत रखा है जबकि 37 हिंदू कैदी रोजा रख रहे हैं. यहां मुस्लिम कैदी भागवत कथा भी सुन रहे हैं.
![यूपी की इस जेल में दिखी भाईचारे की अनोखी मिसाल, मुस्लिम कैदी कर रहे नवरात्रि का व्रत, हिंदू रख रहे रोजा Chaitra Navratri 2023 Agra Central Jail Uttar Pradesh Muslim prisoners fasting Hindu Ramzan Ramadan यूपी की इस जेल में दिखी भाईचारे की अनोखी मिसाल, मुस्लिम कैदी कर रहे नवरात्रि का व्रत, हिंदू रख रहे रोजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/5f2b8419a8264b62a5f0c18823f449871679829458497224_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: आगरा केंद्रीय कारागार (Agra Central Jail) में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रदर्शन करते हुए मुसलमान कैदी जहां नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का व्रत कर रहे हैं, वहीं हिंदू बंदी रमजान (Ramadan 2023) के दौरान रोजे रख रहे हैं. हिंदुओं का नौ दिन का त्योहार चैत्र नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हुई है और 30 मार्च को रामनवमी (Rama Navami 2023) का त्योहार है. वहीं, रोजे शुक्रवार 24 मार्च से शुरू हुए हैं. केंद्रीय कारागार के उपमहानिरीक्षक प्रभारी राधा कृष्ण मिश्रा ने बताया, ‘‘मुसलमान कैदी नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं और मंदिर परिसर में आयोजित भजन कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहे हैं.’’ वहीं, हिंदू बंदी रोजे रख रहे हैं. मिश्रा ने बताया, ‘‘यह अच्छा विचार है, जहां दोनों धर्मों के कैदी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दे रहे हैं.’’
जहां एक तरफ देश के कई इलाकों से आए दिन धर्म, जाति और मजहब को लेकर तनाव और हिंसा की खबरें आती रहती हैं तो वहीं जेल में कैदियों द्वारा ऐसा करने से समाज में अच्छा संदेश जाएगा. यह हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत की खाई पैदा करने वालों को करारा जवाब भी है. आगरा जेल में भी सभी को अपने धर्म और मान्यताओं के अनुसार अपने त्योहार मनाने का अधिकार है. त्योहार मनाते हुए कैदियों के चेहरे पर खुशी भी साफ तौर पर देखी जा सकती है. सभी कैदी एक दूसरे से त्योहारों की खुशियां बांटते नजर आए.
मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
जेलर के मुताबिक आगरा जेल में इस समय 905 कैदी हैं, जिनमें से 17 मुस्लिम कैदियों ने नवरात्रि पर व्रत रखा है, जबकि 37 हिंदू कैदी रोजा रख रहे हैं. यहां मुस्लिम कैदी भागवत कथा भी सुन रहे हैं. बता दें कि चैत्र नवरात्रि पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धलुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. सुबह से ही मंदिरों में पूजा करने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. आज यानी 27 मार्च को नवरात्रि का छठां दिन है. छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. पूरे देश में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)