Etawah News: इटावा (Etawah) में यमुना-चंबल के तट पर स्थित सिद्धपीठ काली बांह मंदिर में एक जमाने में डकैतों की आना जाता लगा रहता था. डकैत माता रानी के दरबार में मनोकामना मांगने आते थे और दस्यु सरगना मंदिर में घंटा भी चढ़ाते थे. पुजारी के मुताबिक, महाभारत काल के अश्वत्थामा नवरात्र में आरती से पहले दरबार में फूल चढ़ाने आते थे. यमुना चंबल नदी के किनारे स्थित बीहड़ के जंगल में 500 साल प्राचीन मां काली देवी का सिद्धपीठ स्थान है. लाखों श्रद्धालु नवरात्र में दर्शन के लिए यूपी-एमपी के कई जिलों से आते हैं.


धार्मिक जानकार बताते हैं कि जब शंकर जी ने मां सती को कंधे पर रखकर नृत्य किया था, उस समय मां सती की बांह इसी स्थान पर गिरी थी. यहां मां सती का सिद्ध मंदिर है, जो भी व्यक्ति आता है सभी की मनोकामना पूर्ण होती है. इस मंदिर का चमत्कारी प्रभाव इतना अधिक है कि नेता हो, अभिनेता या फिर डकैत सभी की आस्था इस मंदिर से जुड़ी रही है. डकैत भी अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर यहां झंडा और घंटा चढ़ाने आते थे.


मंदिर को लेकर यह है मान्यता
ऐसा मानना है कि महाभारत कालीन द्रोणाचार्य के पुत्र जिनको अमरत्व का वरदान प्राप्त है. अश्वत्थामा पूर्व में यमुना नदी में स्नान करने के बाद इस बीहड़ वाली मैया की पूजा करने आते थे. आज इस मंदिर का परचम इतना अधिक फैल चुका है कि नवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु दर्शन मात्र से धन्य हो जाता है.


मंदिर के पुजारी सचिन गिरी का कहना है कि मंदिर में नवरात्रि की विशेष तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. रात में यहां 4 आरतियां होंगी. इष्टिकापुरी का सबसे बड़ा सिद्ध पीठ मंदिर यहीं है. इस मंदिर में मां काली, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी का पिंडी रूप है और यहां मां सती की बांह गिरी थी, इसलिए यह सिद्ध पीठ है. इटावा, कानपुर, फिरोजाबाद, आगरा और एमपी लगभग आसपास के जनपदों से लोग निरंतर आते हैं.


मंदिर के महंत सचिन दास ने बताया कि यह मंदिर 500 वर्ष पुराना है और हमारी छठी पीढ़ी इस मंदिर की सेवा कर रही है. वैष्णो देवी की तरह यहां मां काली, सरस्वती देवी, लक्ष्मी माता की प्रतिमाएं स्थापित हैं. माता सती की बांह यहां गिरी थी इसीलिए मंदिर काली बांह के नाम से जाना जाता है आज से 30 साल पहले यह मंदिर के आस पास बीहड़ के इलाके में था डकैतों का भी इस मंदिर में आना जाना था जिस कारण यहां लोग आने में काफी घबराते थे.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: बीजेपी और BSP को एक साथ झटका देगी सपा, बदल जाएगा पूरा गेम, तस्वीरें दे रही गवाही