Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि पर आगरा जेल में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की झलक, मुस्लिम कैदियों ने रखा व्रत
Agra: देशभर में इन दिनों हिंदू धर्मावलंबी चैत्र नवरात्रि का जश्न मना रहे हैं. हालांकि नौ दिन के इस त्योहार के दौरान कई जगह दूसरे धर्म के लोग भी व्रत रखते हैं जिसका एक उदाहरण आगरा में देखने को मिला.
Agra News: आगरा की सेंट्रल जेल (Agra Central Jail) में इन दिनों सांप्रदायिक सौहार्द (Communal Harmony) की अनोखी मिसाल देखने को मिल रही है. इस जेल में बंद हिंदू कैदियों के साथ ही मुस्लिम कैदी (Muslim Inmates) भी चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का त्योहार मना रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने व्रत भी रखा है. जेल परिसर के अंदर मौजूद मंदिर में हिंदू और मुस्लिम दोनों कैदी मां दुर्गा (Maa Durga) के भजन गा रहे हैं. जेल प्रशासन ने भी व्रत को देखते हुए कैदियों के लिए खानपान की विशेष व्यवस्था की है.
आगरा जेल में इस वक्त 905 बंदियों ने नवरात्रि का व्रत रखा है. हिंदू धर्म मानने वाले कैदी माता रानी की आराधना कर रहे हैं और जेल के मंदिर में पूजा-पाठ हो रहा है. नवरात्र पर पूजा अर्चना के लिए जेल के मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है. सुबह पूजा-अर्चना के बाद सुंदर कांड का पाठ कराया गया और भजन संध्या का आयोजन किया गया. यहां केवल हिंदू ही नहीं बल्कि 25 मुस्लिम बंदियों ने भी व्रत रखा है जो व्रत के दौरान माता दुर्गा के दर्शन के लिए मंदिर में इकट्ठा हो रहे हैं. जेल में होगी श्रीमद्भागवत कथा .
कैदियों के लिए होगा भंडारे का आयोजन
वहीं, जेल अधीक्षक ने बताया कि 24 मार्च से जेल में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी किया गया है. इसमें दिल्ली के कथा वाचक मधुर महाराज कथा सुनाएंगे. इसके बाद 31 मार्च को सभी बंदियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा. आयोजन का उद्देश्य बंदियों को भक्ति मार्ग के जरिए जीवन में बदलाव लाना है. बता दें कि बीते साल मुजफ्फरनगर जेल में भी सांप्रदायिक सौहार्द की झलक देखने को मिली थी जब मुस्लिम कैदियों ने नवरात्रि के त्योहार से जुड़े कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था और कुछ कैदियों ने व्रत भी रखा था.
ये भी पढ़ें -