(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chaitra Navratri 2023: सपा सांसद एसटी हसन की मांग, रमजान पर हो छुट्टी, नवरात्रि पर किया बड़ा दावा
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने रमजान (Ramadan) पर छुट्टी की मांग की है. साथ ही नवरात्रि (Navratri) पर छुट्टी होने की वजह भी बताई है.
Parliament Session: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुरादाबाद (Moradabad) से लोकसभा सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने रमजान (Ramadan) को लेकर एक मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि आज अगर नवरात्रि (Navratri) पर छुट्टी की है तो कल रमजान पर भी अवकाश होना चाहिए. जिससे मुसलमान को भी लगे की सरकार उनकी भी है और मुसलमान भी इस देश के नागरिक हैं. सपा सांसद ने ये मांग लोकसभा (Lok Sabha) में रखी है.
एसटी हसन ने बुधवार को संसद के अवकाश पर कहा सिर्फ एक धर्म को खुश करने की नियत से ये फैसला किया गया है. ऐसा करना ठीक नहीं है. ये सरकार सिर्फ धार्मिक भावनाओं पर सियासत कर वोट के लिए ये सब कर रही है. यूपी में आज से शुरू हो रहे नवरात्रि पर पाठ और रामायण पर कहा कि रमजान के लिए भी कुछ हो सिर्फ एक धर्म के लिए न हो.
UP Politics: सपा, BSP और BJP के लिए उनके कोर वोटर्स हैं चुनौती, जानिए क्यों हो रही है ये चर्चा?
पसमांदा सम्मेलन पर की टिप्पणी
सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी मुसलमानों को भी बांटने के लिए कार्य कर रही है. पसमांदा मुसलमानों कोई होता नहीं लेकिन बीजेपी बाटने की कोशिश कर रही है. मुसलमान बंटेगा नहीं जो इन्होंने किया है चाहे सीएए की बात हो या 370 की बात हो और चाहे बात तीन तलाक की हो. कितना भी सम्मेलन कर लें मुस्लिम बीजेपी के साथ नहीं जाएगा. किसान फसल बीमा पर सांसद ने कहा कि ये मजाक के अलावा कुछ नहीं है, केवल बीमा कंपनियों का फायदा है और ये सरकार जुमलेबाजी की है.
सपा सांसद ने बीते दिनों यूपी में भारी बारिश की वजह से राज्य में किसानों की फसल नुकसान होने पर बयान दिया है. राज्य में बीते तीन दिनों से भारी बारिश हुई है, कई जिलों में ओले भी गिरे हैं. इस वजह से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि सरकार ने मुआवजा देने की बात कही है. लेकिन सांसद ने उसे मजाक बताया है.