Kasganj Chaitra Navratri: नवमी पर चामुंडा माता के दरबार में दिखी भक्तों की भारी भीड़, 120 साल पुराना है मंदिर
Kasganj News: कासगंज (Kasganj) के 120 साल पुराने चामुंडा माता मंदिर (Chamunda Devi Mandir) पर लाखों की तादाद में सुबह से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं.
Chaitra Navratri Kasganj Chamunda Devi Mandir: चैत्र नवरात्रों (Chaitra Navratri) के अवसर पर नवमी के दिन सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आ रही है. कासगंज (Kasganj) के 120 साल पुराने चामुंडा माता मंदिर (Chamunda Devi Mandir) पर लाखों की तादाद में सुबह से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालु दर्शन के बाद मां चामुंडा को चने हलवा और पूड़ी का भोग लगा रहे हैं. मंदिर परिसर के बीचो-बीच स्थित विशाल यज्ञ कुंड में श्रद्धालु सामग्री एवं मां के भोग की आहुति देते हुए नजर आ रहे हैं. चामुंडा मंदिर परिसर में बड़ी तादाद में भंडारों का आयोजन किया गया है. यहां छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया.
पूरी होती है हर मुराद
बता दें कि, कासगंज का तरौरा स्थित चामुंडा मंदिर प्रसिद्ध शक्तिपीठ है यहां प्रकट हुई चामुंडा माता 120 साल पुरानी हैं. बताया जाता है कि इस मंदिर परिसर में विशालकाय पीपल वृक्ष के भीतर से मां चामुंडा प्रकट हुईं थी. पहले उनके पैर प्रकट हुए और उसके बाद मां का पूरा शरीर अस्तित्व में आया. यहां मान्यता है कि वक्त जो भी मुराद लेकर आता है उसके हर मुराद पूरी होती है.
आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
नवमी के दिन चामुंडा माता के मंदिर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. यहां पर दूर-दूर से लोग मां चामुंडा के दर्शन करने आते हैं. चैत्र नवरात्र में यहां लगातार 9 दिन मेला चलता है. आज मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ है. चामुंडा माता के मंदिर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी तादाद में भंडारे का आयोजन किया है. लोग मां के दर्शन के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हुए मां के जयकारे लगाते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें:
UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें