'काली 2' के लिए व्हील चेयर पर बैठे रहना काफी चुनौतीपूर्ण रहा : चंदन रॉय सान्याल
एक्टर चंदन रॉय सान्याल का कहना है कि वेब सीरीज 'काली 2' में उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा हर समय व्हील चेयर पर बैठे रहना रहा
एक्टर चंदन रॉय सान्याल का कहना है कि वेब सीरीज 'काली 2' में उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा हर समय व्हील चेयर पर बैठे रहना रहा क्योंकि एक कलाकार के तौर पर हमेशा एक ही जगह पर स्थिर रहना उनके लिए परेशान कर देने वाला रहा। 'काली' के दूसरे सीजन में चंदन, स्वप्न नाम के एक अंडरवल्र्ड डॉन की भूमिका में हैं। सीरीज में उनके द्वारा निभाया गया किरदार पैरालिसिस से पीड़ित है, जिसके चलते उन्हें व्हील चेयर पर ही बैठे दिखाया गया है।
चंदन को व्हील चेयर पर बैठाकर सभी दृश्यों को फिल्माना पड़ा, जो किसी भी कलाकार के लिए कठिन हो सकता है। उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा व्हील चेयर पर बैठे रहना रहा। एक कलाकार के तौर पर, एक ही जगह पर बने रहना और फ्रेम में इधर-उधर कहीं न जाना बेहद परेशान कर देने वाला रहा।
View this post on InstagramTalking to imaginary people in the night. #isolation #theterminal
आपको अपने संवादों को माध्यम से सब कुछ करना था क्योंकि एक बार जब आपको महसूस होता है कि आप अपने हाथ-पैर ज्यादा हिला नहीं सकते हैं, तब आपको लगता है कि मैं किरदार को किस तरह से निभाऊंगा क्योंकि दृश्य में मैं पहले से ही काफी हद तक अपने हाथ-पैरों को ज्यादा नहीं हिला पा रहा हूं, तो कुल मिलाकर यह बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।" सीरीज में पाओली दाम, राहुल बनर्जी, विद्या मालवडे और अभिषेक बनर्जी भी खास भूमिकाओं में हैं। इसे 29 मई को जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।