Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttrakhand) के चमोली (Chamoli) में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath NH) क्षतिग्रस्त हो गया है. दरअसल, पुरसाडी के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 का एक बड़ा हिस्सा बारिश के कारण बह गया है. सड़क जिस तरह से बीचोंबीच कट गया है उससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं अब दोनों तरफ से गुजर रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यह एक प्रमुख मार्ग है. प्रशासन ने फिलहाल केवल छोटी गाड़ियों को ही गुजरने की इजाजत दी है.
पहाड़ी को काटकर रास्ता बनाने में जुटा प्रशासन
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया, 'सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया है. बचे हुए हिस्से में छोटी गाड़ियों को आने-जाने की इजाजत दी गई है. पहाड़ी काटने का काम शुरू कर दिया गया है. यह शाम तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद ही बड़े वाहनों को जाने की इजाजत दी जाएगी.'
दोनों तरफ रुके हुए बड़े वाहन
घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद नजर आ रही है और सड़क को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. दोनों तरफ गाड़ियां फंसी हुई हैं. सड़क के बीच बोर्ड लगाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. इसके अलावा जेसीबी मशीन से पहाड़ी को काटने का काम भी किया जा रहा है. मानसून की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में बारिश जारी है. बारिश का मौसम उत्तराखंड के इन इलाकों के लिए मुसीबत बनकर आता है जहां जगह-जगह भूस्खलन की भी घटनाएं सामने आती हैं जिससे निपटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. बता दें कि उत्तराखंड में बारिश के मौसम में तीन महीने के लिए सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Bijnor News: हास्य कलाकार के टिकट के चक्कर में जमकर चले लाठी-डंडे, कुर्सियों से पीटा, 8 धराए