UP News: चमोली (Chamoli) के गोपेश्वर में एक नामी प्राइवेट स्कूल के टीचर द्वारा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ (Molestation) करने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है. उसे पुरसाडी जेल ले जाया गया है. इस घटना के बाद से जनपद में लोगों के अंदर भारी आक्रोश हैं जिसको देखते हुए आरोपी को न्यायलय में पेश करते वक्त भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.


यह बीते 17 नवंबर की घटना है. शिक्षक पर आरोप है कि उसने छुट्टी के बाद छात्रा को मोबाइल पर मेसेज कर गोपेश्वर स्थित पोखरी बैंड के पास किसी सुनसान जगह पर बुलाया. जहां वह पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगा. पास बैठे स्थानीय लोगों ने घटना का विरोध किया तो आरोपी शिक्षक भाग खड़ा हुआ. छात्रा से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उसका शिक्षक है. छात्रा ने शिक्षक का मोबाइल नंबर भी स्थानीय लोगों को दिया. लोगों ने मोबाइल पर कॉल किया तो आरोपी शिक्षक ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा को उसके घर तक पहुंचाया. मामला जब छात्रा के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने चमोली के पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात की. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 


पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गई
पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि थाना गोपेश्वर में पुलिस की संज्ञान में एक मामला आया था कि एक छात्रा के साथ उसी के स्कूल के शिक्षक द्वारा लगातार अभद्रता की जा रही है. पीड़िता ने अभद्रता का विरोध किया था. उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी थी. परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें -


Ghazipur: पीएम को लेकर 'रावण' वाले बयान पर गिरिराज सिंह का मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब, क्या बोले?