Uttarakhand News: चमोली जिले में शनिवार देर रात बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ से कटकर विशाल बोल्डर गिर गया. बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया. वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा. गोविंदघाट, पंडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ के लोगों की भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था. बता दें कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ों को थोड़ा-थोड़ा काटा जा रहा है. इंजीनियर और मजदूर सड़क कटिंग के काम में जुटे थे. हादसा के बाद इंजीनियरों और मजदूरों को जान बचाकर भागना पड़ा. गनीमत रही कि बोल्डर गिरने के दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसा के बाद नेशनल हाईवे बाधित हो गया.
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पहाड़ से टूटकर गिरा बोल्डर
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर जोशीमठ से लगभग 15 किलोमीटर दूर पांडुकेश्वर की ओर टैया पुल के पास हुआ. बोल्डर के गिरने से कई मीटर सड़क को नुकसान पहुंचा है. गौरतलब है कि बरसात के दिनों में पहाड़ से चट्टान गिरने का नजारा अक्सर देखने को मिलता है. जानमाल की क्षति नहीं होने से सड़क चौड़ीकरण के काम काम में लगे अधिकारियों ने राहत की सांस ली. हादसा के बाद सड़क पर मलबे का अंबार लग गया है. मौके पर जेसीबी मशीनों को बुलाया गया है.
सड़क से मलबा हटाने के बाद खोला जाएगा बंद मार्ग
पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर युद्धस्तर से काम कर रही हैं. वाहनों के दोनों तरफ परिचालन को रोक दिया गया है. सड़क से मलबा साफ होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होने की संभावना है. बंद सड़क को खोलने के दोनों तरफ जेसीबी मशीनों से काम चल रहा है. सड़क से मलबा पूरी तरह हटाने के बाद ट्रैफिक को खोलने की बात कही गई है.