Uttarakhand News: चमोली जिला (Chamoli District) मुख्यालय गोपेश्वर में नगर क्षेत्र के व्यापारी जीएसटी (GST) के नाम पर हो रहे सर्वे और छापेमारी की कार्रवाई से नाराज होकर सड़क पर उतर आए. व्यापरियों ने मंदिर मार्ग में जुलूस निकालकर गोपेश्वर के मुख्य तिराहे पर जीएसटी का पुतला फूंका और कोठियाल सैण स्थित वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों को दफ्तर से बाहर खदेड़कर कार्यालय पर तालाबंदी की. व्यापारियों द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि जल्द उनका उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दुकानों की चाबियां वाणिज्य  कर विभाग के दफ्तर में जमा कर दी जाएंगी.


व्यापारियों को परेशान करना मकसद नहीं : विभाग


चमोली में तैनात वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्याम दत्त शर्मा ने कहा कि गोपेश्वर स्थित वाणिज्य कर विभाग के दफ्तर में व्यापारियों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर तालाबंदी की है. वाणिज्य कर विभाग की तरफ से उन व्यापारियों के ऊपर काईवाई की जा रही हैं जो टैक्स की चोरी कर रहे हैं. व्यापारियों को नाजायज परेशान करना उनका मकसद नहीं हैं.


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के परिवार के बाद अब करीबियों पर शिंकजा, कई जगहों पर पुलिस का एक्शन


बाजार में हावी हो रहा इंस्पेक्टर राज : व्यापार संघ


व्यापार संघ गोपेश्वर के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित ने कहा कि जीएसटी के नाम पर बाजारों में इंस्पेक्टर राज हावी हो रहा है. उन्होंने कहा कि जीएसटी सर्वे और छापे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने इसे व्यापारियों का उत्पीड़न बताया. उन्होंने कहा कि जल्द व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोक नहीं लगाई गई तो जनपद बंद का अभी आह्वान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: 'शायद यहां धांधली को छुपाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर पर बोले अखिलेश यादव