Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर चमोली-गोपेश्वर नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया. उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को जीत की बधाई देते हुए नगर पालिका के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री के गोपेश्वर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.



मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की सबसे बडी नगर पालिका चमोली-गोपेश्वर को एक आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किए जाएंगे. नगर क्षेत्र में पार्किंग, भूस्खलन, बरसाती नालों और अन्य समस्याओं का सुनियोजित तरीके से समाधान हो सके. सीएम ने आश्वस्त किया कि नगर क्षेत्र के विकास कार्यो को तेजी से आगे बढाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.


Uttarakhand के कॉलेजों में जल्द शुरू होगा योगा पाठ्यक्रम, स्कूल सिलेबस में भी किया जाएगा शामिल

अध्यक्ष ने किया सीएम का आभार व्यक्त
गोपेश्वर-चमोली नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर स्वागत किया. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ और साफ बनाने तथा नगर की सेवा के लिए वे अपना पूर्ण योगदान करेंगी.वही दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिले के पत्रकारों ने प्रदेश सरकार की आरे से पत्रकार कल्याण कोष के अधीन दी जाने वाली पत्रकार पेंशन की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 8000 करने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया.


Uttarakhand: ग्राम सड़क योजना से जोड़े जाएं 250 से कम आबादी वाले गांव, CM धामी की केंद्र से अपील