Chamoli News: चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज आपदा प्रभावित गांव पैनगढ़ का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास में अभी समय लगेगा लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. अतिरिक्त नुकसान की भरपाई के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देश दे दिए गये हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों थराली विधानसभा के पैनगढ़ में भूस्खलन की घटना घटी थी. पहाड़ी दरक जाने के कारण तीन मकान जमीदोंज हो गए थे. मलबे की चपेट में आकर चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. चमोली जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर मदद का आश्वासन दिया.
आपदा प्रभावित गांव का जिलाधिकारी ने किया दौरा
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एनजीओ और सामाजिक संगठनों से भी मदद की अपील की जा रही है. डीएम ने आपदा प्रभावित 45 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की बात कही है. उन्होंने मृतक के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की. जिलाधिकारी ने भूस्खलन से बिजली, पानी और फसलों के नुकसान पर राहत पहुंचाने के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया. भूस्खलन की जद में रह रहे परिवार डर के बीच रहने को मजबूर हैं.
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में सड़क निर्माण को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण, विधायक भी समर्थन में उतरे
भूस्खलन में मकान जमींदोज होने से गई 4 की जान
जिलाधिकारी ने बताया कि परिवारों के लिए विस्थापन की कार्यवाही की जा रही है और विस्थापन की प्रकिया पूरी होने तक प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाएगा. आपदा प्रभावित गांव पैनगढ़ का भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि भूस्खलन के बाद सड़कें बंद हो गई थी. बिजली के खंभे जगह जगह से उखड़ गए थे. किसानों की फसल भी क्षतिग्रस्त हुई थी. प्राकृतिक आपदा के बाद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई थी. बैठक में उन्होंने भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा कर सभी विभागों को आपसी समन्यव बनाकर काम करने को कहा था.