उत्तराखंड त्रासदी: Coordination के लिए सीएम योगी ने उठाया बड़ा कदम, उत्तराखंड भेजा मंत्रियों का दल
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड सरकार से समन्वय बनाने के लिए मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मंत्रियों की एक समिति बनाई है. मंत्रियों का ये दल उत्तराखंड के लिए रवाना हो गया है.
![उत्तराखंड त्रासदी: Coordination के लिए सीएम योगी ने उठाया बड़ा कदम, उत्तराखंड भेजा मंत्रियों का दल Chamoli Glacier Burst CM Yogi takes big step for coordination team of ministers sent to Uttarakhand उत्तराखंड त्रासदी: Coordination के लिए सीएम योगी ने उठाया बड़ा कदम, उत्तराखंड भेजा मंत्रियों का दल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09204955/cm-yogi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी सरकार ने राहत कार्य के लिए सक्रियता बढ़ा दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तराखंड से समन्वय के लिए गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में मंत्रियों का एक दल भेजा है.
उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ मंत्रियों का दल सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड सरकार से समन्वय बनाने के लिए गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मंत्रियों की एक समिति बनाई है. इसमें मंत्री धर्म सिंह सैनी और विजय कश्यप भी शामिल हैं. मंगलवार को मंत्रियों का ये दल उत्तराखंड के लिए रवाना हो गया.
बनाया गया है नियंत्रण कक्ष इसके अलावा उत्तराखंड शासन और प्रशासन से समन्वय के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल भी बनाया गया है. प्रवक्ता के अनुसार सहायता के लिए लखनऊ में राहत आयुक्त कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका नंबर 1070 है. आपदा प्रभावित यूपी के जिलों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां प्रशासन, पुलिस और सिंचाई विभाग के कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
सीएम त्रिवेंद्र रावत से करेंगे मुलाकात मंगलवार को उत्तराखंड रवाना होने से पहले फोन पर न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' से बातचीत में सुरेश राणा ने कहा कि, ''मैं अपने दोनों सहयोगी मंत्रियों के साथ वहां पहुंचकर सबसे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात करूंगा.'' राणा ने कहा कि, ''इस त्रासदी में जो लोग लापता हो गए हैं उनकी तलाश और जो काल-कवलित हुए हैं उनकी अंत्येष्टि के लिए उचित समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगाा.''
उत्तराखंड का हरसंभव सहयोग करेगी यूपी सरकार गन्ना मंत्री ने बताया कि हरिद्वार में सहायता केंद्र और नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड को हरसंभव सहयोग करेगी और प्रदेश के जिन लोगों की इस त्रासदी में मौत हुई है, उनके परिजनों को अलग से दो-दो लाख रुपये देगी. इसके अलावा घायलों के बेहतर उपचार के लिए भी समन्वय बनाकर यथा संभव सहयोग किया जाएगा.
चुनौती से निपटने के लिए तैयार राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गंगा और उसकी सहयोगी अलकनंदा नदी के प्रभाव वाले इलाकों में सरकार ने अधिकारियों को मुस्तैद कर दिया है. जल शक्ति, बाढ़ नियंत्रण समेत गृह विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित कर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं.
त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीएम योगी ने की बात इसके पहले सोमवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार को हरसंभव मदद प्रदान करेगी. इसके मद्देनजर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत कर संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड त्रासदी: यूपी के कई परिवारों में छाया मातम, अलग-अलग जिलों के करीब 38 लोग लापता
उत्तराखंड त्रासदी में लापता 93 श्रमिकों के बचने की उम्मीद नहीं, परिजनों को मिलेंगे 20-20 लाख रुपये- आरके सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)