Chamoli Glacier Burst: हादसे में फंसे व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए की गई गंगा आरती, मां गंगा से की प्रार्थना
Chamoli: माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से हादसे में फंसे हुए व्यक्तियों की सुरक्षा और राहत कार्य के लिए परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष ने माँ गंगा आरती उन सभी को समर्पित की.

Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से हादसे में फंसे हुए व्यक्तियों की सुरक्षा और राहत कार्य के लिए परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष द्वारा आज की माँ गंगा आरती उन सभी को समर्पित की. इस अवसर पर चिदानंद मुनि महाराज ने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और फंसे हुए लोगों की जल्दी और सुरक्षित रेस्क्यू के लिए गंगा माँ से प्रार्थना की. चमोली जिले के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने के कारण बर्फ का भारी हिस्सा टूटकर गिरा, जिससे बड़ी संख्या में BRO के मजदूर इस हादसे का शिकार हो गये.
इस आपदा में अब तक 55 मजदूरों में से 50 का पता चल चुका है, जबकि 4 मजदूरों की मौत हो चुकी है और 5 की तलाश अभी भी जारी है. परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने आज की गंगा आरती उन सभी को समर्पित की हैं जो इस हादसे का शिकार हो गये साथ ही माँ गंगा से प्रार्थना की हैं जिन लोगो की इस हादसे में मौत हुई हैं उनकी आत्मा को शांति मिले.
हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हिमस्खलन को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें सबसे अधिक खतरा चमोली जिले को बताया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही बेवजह घरों से बाहर न निकलने का अनुरोध किया है.
औली, बदरीनाथ, जोशीमठ, मलारी और गोपेश्वर-चोपता हाईवे बर्फबारी की वजह से प्रभावित है. श्री बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली, ज्योतिर्मठ सहित कई स्थानों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी में अप्रैल-मई नहीं मार्च में ही रुला देगी गर्मी! इसी महीने से लू चलने की आशंका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
