चमोली एवलांच हादसा: उधम सिंह नगर के अनिल की गई जान, मौत की खबर से परिवार में मचा कोहराम
Uttarakhand: चमोली के माणा में शुक्रवार को हुए हिमस्खलन में आठ मजदूरों मौत हो गई, जान गवाने वालों में उधम सिंह नगर के अनिल का नाम भी शामिल है. अनिल की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

Chamoli Glacier Burst: देश के प्रथम गांव माणा में शुक्रवार की सुबह हिम ग्लेशियर के दबने से 54 मजदूर फंस गए. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद से टीम पूरे मजदूरो को रेस्क्यू कर लिया था, इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई. चमोली हादसे में मरने वाले मजदूरों में उधम सिंह नगर जिले के अनिल कुमार पुत्र ईश्वरी दत्त उम्र 21 वर्ष का नाम भी शामिल हैं, अनिल कुमार की मौत की सूचना मिलने के बाद से उसके घर में कोहराम मच गया.
सभी मजदूरों को सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, बीआरओ, वायुसेना, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग समेत तमाम संगठनों से संयुक्त रूप से युद्ध स्तर पर सर्च अभियान चलाकर 54 मजदूर को निकाल लिया हैं. बर्फ के नीचे से निकाले 46 मजदूर सुरक्षित है.
माणा हिमस्खलन हादसे में उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना (सितारगंज) क्षेत्र के गांव बरी के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र ईश्वरी दत्त उम्र 21 बर्फ में फंसे गए थे. रविवार को उधम सिंह नगर जिला पंचायत प्रशासक के पति सुरेश गंगवार के पास पहुंचे तो उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कराईं, सीएम धामी ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा शाम तक अनिल को रेस्क्यू टीम ढूंढ लेंगी. वहीं शाम के समय परिजनों को अनिल कुमार के शव मिलने की सूचना मिल गई, इसके बाद से पिता ईश्वरी दत्त, माता विमला देवी, बुआ लक्ष्मी देवी समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है. परिवार अब अनिल के शव का आने का इंतजार कर रहा है.
होली पर घर आने के लिए आने कहा था- अनिल की मां
मृतक अनिल की मां विमला देवी ने बताया कि अनिल दीपावली के समय माणा गांव नौकरी के लिए गया था, वहां अपने साथियों के लिए खाना बनाने का काम करता था. अनिल से वृहस्पतिवार को बात हुई थी तो उसने होली पर घर आने को कहा था. उन्होंने कहा कि हमें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा बेटा अनिल अब हमारे बीच नहीं हैं. अनिल की मौत से हमारी दुनिया उजड़ गई.
मृतक के पिता ईश्वरी दत्त ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हमें अनिल के साथ काम करने वाले बिहार के एक लड़के का फोन आया था. उसने पूछा कि अनिल घर पर आ गया हैं, तो हमने कहा नहीं. उसने कहा अनिल और हमने एक साथ छूट्टी लीं थीं. उन्होंने कहा कि बिहार वाले लड़के ने कहा कि जहां हम काम करते थे वहां हादसा हुआ है. इसके बाद हमने अनिल और उसके कई साथियों का मोबाइल नम्बर मिलाने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल नम्बर बंद आ रहा था. इसके बाद हमें तहसील से हादसे की जानकारी मिली थी. आज सीएम साहब से बात हुई थी तो उन्होंने बोला था शाम तक अनिल को ढूंढ लिया जाएगा. शायद कल सुबह तक अनिल का शरीर हमारे गांव आ जाएगा.
(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Paper Leak: व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर लीक किया 10वीं के गणित का पेपर, एटा केंद्र की व्यवस्थापिका पर FIR दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

