Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के चमोली स्थित जोशीमठ (Joshimath) नृसिंह मंदिर बाईपास पर लोक निर्माण विभाग ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के कुछ समय पहले 58 लाख से अधिक लागत से 2 किमी सड़क पर डामर बिछाये गये थे. यात्रा शुरू होने के 11 दिन बाद ही इसकी स्थिति खराब हो गई है. अब डामर जगह -जगह उखड़ने लगा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है.


पैंखण्डा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी और पालिका सभासद सती का कहना है इस सड़क पर घटिया गुणवत्ता का डामरीकरण हुआ है, जिससे यह डामर अभी बिछने का एक माह भी नहीं हुआ और उखड़ने लग गया है. उन्होंने कहा कि इनकी घटिया गुणवत्ता का खामियाजा यहां आये श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है.


पालिका सभासद सती ने कहा कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग है, उन्होंने मामले की जांच की मांग की है. जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं नृसिंह मन्दिर बाईपास पर नृसिंह मन्दिर के पास 75 मीटर पेंच बहुत खतरनाक बना है, जहां पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पूर्व में यहां पर बड़ा हादसा हो चुका है. यहां पर सड़क बहुत खतरनाक है जहां पर वाहन के गिरने और पलटने का भय बना हुआ है, समय रहते यह पेंच ठीक नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है.


लोनिवि के एई अनिल कुमार का कहना है अभी अभी मामला संज्ञान में आया है, इसको लेकर संबंधित ठेकेदार को लिखित रूप में जहां पर भी ये दिक्कते हैं उसे ठीक करने का निर्देश दिये गये हैं, साथ ही नृसिंह मन्दिर के पास 75 पेंच पर मिट्टी भरकर लेबल कर टायल्स बिछाने की योजना है, जल्द ही ये काम शुरू हो जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


Uttar Pradesh: यूपी में 10 लाख करोड़ का निवेश लाने की कवायद में जुटे सीएम, ये है योगी सरकार का प्लान


Firozabad News: फिरोजाबाद में मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया