Chamoli Accident: उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जिले में अलकनंदा नदी (Alaknanda River) पर चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा हो गया. जहां प्रोजेक्ट साइट पर अचानक करंट दौड़ने से करीब दो दर्जन लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़ंकप मच गया. सूचना मिलते ही बड़े स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद आनन-फानन में सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है वहीं कई लोग झुलस गए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस हादसे पर दुख जताया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.


चमोली में अलकनंदा नदी पर नमामि गंगा की प्रोजेक्ट साइट पर काम चल रहा है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय वहां पर कई लोग मौजूद थे. तभी अचानक इस साइट पर करंट दौड़ गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए. जिसके बाद सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. 


15 लोगों की मौत की पुष्टि


एडीजी पुलिस वी मुरुगेशन ने कहा कि इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और पांच होमगार्ड भी शामिल हैं. ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि रेलिंग में करंट दौड़ने की वजह से ये हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.



सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में हुए हादसे पर दुख जताया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा, "चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं." 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं...', सीमा हैदर को लेकर सपा सांसद एसटी हसन ने उठाए सवाल