Uttarakhand News: सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, पुलिस ने अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला एक ठग गिरफ्तार हुआ है. इस ठग को राज्य के अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया है.
![Uttarakhand News: सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, पुलिस ने अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार Chamoli news a man arrested for duping innocent people in uttarakhand ann Uttarakhand News: सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, पुलिस ने अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/38dc75e9cbd60075771bc528931ea6e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी (Govt Job) दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को चमोली पुलिस (Chamoli Police) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, हरीश पंचवाल नाम का युवक लोगों पर रौब झाड़ने के लिए लग्जरी गाड़ियों में घूमा करता था, यह उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भोले भाले लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. देहरादून के पुलिस थानों में भी आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
अल्मोड़ा से अरेस्ट किया गया शातिर ठग
यह शातिर ठग पुलिस की गिरफ्त में तब आया जब गौचर निवासी अखिलेश कुमार ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी कि रुद्रप्रयाग निवासी हरीश पंचवाल ने स्वयं को कई सीनियर अधिकारियों और नेताओं का परिचित बताया था. पंचवाल ने जिला सूचना अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठग लिए, नौकरी न लगने पर जब वह रुपये वापस मांग रहा है तो वह नहीं दे रहा. घटना की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुए चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने हरीश पंचवाल के खिलाफ के मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, उसे सर्वेलांस लगाकर अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया है.
ठगी के बाद फोन कर लेता था बंद
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि कोतवाली कर्णप्रयाग में वादी द्वारा तहरीर दी गई जिसमें बताया गया कि हरीश पंचवाल नामक एक व्यक्ति ने जिला सूचना अधिकारी के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए हैं. उसके बाद से पंचवाल ने अपना फोन बंद कर लिया है. उन्होंने बताया कि कर्णप्रयाग के सीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई, तो यह जानकारी सामने आई कि पंचवाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की थी.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)