Chamoli News: चारधाम यात्रियों से ऑनलाइल होटल बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी, राजस्थान से दबोचा गया आरोपी
Uttarakhand News: चमोली पुलिस ने चारधाम यात्रियों से ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को दबोचने में कामयाबी पाई.
Online Fraud with Chardham Passengers: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में एक के बाद एक राष्ट्रीय स्तर के साइबर ठग (Cyber Fraudsters) पुलिस (Police) की गिरफ्त में आ रहे हैं. अब चमोली पुलिस (Chamoli Police) ने चारधाम यात्रियों (Chardham Passengers) से होटल बुकिंग (Hotel Booking) के नाम पर 30 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी (Fraud) करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) से दबोचा है. पुलिस ने आरोपी को गोपेश्वर स्थित जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया.
पिछले दिनों चमोली पुलिस ने बिहार (Bihar) से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से ऑनलाइन हवाई टिकटों की बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान साइबर ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट तैयार कर ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है.
शिकायकर्ता के साथ ऐसे हुई ठगी
ऑनलाइन ठगी का शिकार बने मोहिन्दर सिंह ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, 18 मई 2022 को मोहिन्दर सिंह द्वारा 26 मई से 28 मई के लिए बद्रीनाथ में ऑनलाइन होटल बुकिंग की गई. इसके लिए बैंक अकाउंट जो कि अंजलि के नाम से है, 2000 और 1200 रुपये क्यूआर कोड के माध्यम से होटल द्वारिकेश में कमरे की बुकिंग के लिए भेजे गए. जिसके बाद उनके साथ कुल 6,000 रुपये का फ्रॉड हो गया, जिस पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मुकदमा दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Budget 2022 Highlights: धामी सरकार ने पेश किया 63 हजार करोड़ का बजट, जानें- क्या हैं बड़ी बातें
ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
शिकायत मिलने पर चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आरोपी की जल्द धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की. फोन कॉल और लोकेशन के आधार पर आरोपी राजस्थान के भरतपुर पाया गया. पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि तलाशी अभियान और जानकारियां मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को राजस्थान रवाना किया गया. साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर की सहायता और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा अभियुक्त से नाम-पता पूछे जाने पर उसने खुद को हकमुद्दीन पुत्र फजरुद्दीन बताया. आरोपी ने अपनी उम्र 22 साल बताई और खुद को राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना कामां का निवासी बताया.