Chamoli News: अधिकारियों से बोले तीरथ सिंह रावत, केंद्र की योजनाएं लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं
सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं को लेकर सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. ताकि सभी लोगों को केंद्र पोषित योजनाओं का लाभ मिल सके.
![Chamoli News: अधिकारियों से बोले तीरथ सिंह रावत, केंद्र की योजनाएं लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं Chamoli News tirath Singh Rawat told the officials the plans of the center should go to their respective areas ann Chamoli News: अधिकारियों से बोले तीरथ सिंह रावत, केंद्र की योजनाएं लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/5aabc1fbc4fa4486fa63788b8ccdea1d1663738625958553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को चमोली के जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं को लेकर सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. ताकि सभी लोगों को केंद्र पोषित योजनाओं का लाभ मिल सके. सांसद ने अधिकारियों को समय-समय पर स्वयं क्षेत्रों में जाने के निर्देश दिए. उन्होंने बीडीसी बैठकों में भी रोस्टर के हिसाब से काम करने के साथ अधिकारियों को बैठक में जाने के निर्देश दिए. जिससे समस्याओं का वहीं पर निस्तारण निस्तारण हो सके.
बिजली संबधित परेशानियां दूर की जाएं
उन्होंने सड़क से संबंधित विभागों को बंद सड़कें खोलने, विद्युत विभाग को बिजली के खराब पोल एवं झूलते तारो को शीघ्र ठीक करने और विद्युत से वंचित तबकों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण करने के निर्देश दिए. वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी को तोरती व चाका के विद्यालय भवन का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. साथ ही मनरेगा मजदूरी भुगतान समय पर करने को निर्देशित किया.
सारी दवाइयां हो उपलब्ध
वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध चिकित्सकों एवं संसाधनों की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि मरीज को सारी दवाइयां, अन्य सुविधाएं यहीं मिले, जिससे उसे बाहर न जाना पडे़. बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझावों पर भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
देवाल के ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने कहा कि बैठक में सांसद की तरफ से अधिकारियों को केंद्र पोषित योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं. लेकिन कई अधिकारी शासन के द्वारा दिए गए आदेशों को नहीं मानते हैं. उन्होंने ज़िला विकास अधिकारी चमोली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका जनप्रतिनिधियों को लेकर संवेदनहीन रवैया रहता हैं. अगर अधिकारियों का ऐसा ही रवैया रहा तो वह जल्द बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)