Chamoli News: चमोली में आरिफ नाम के शख्स ने की नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार
Uttarakhand News: चमोली के नन्दानगद घाट निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरिफ नाम के शख्स ने उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की थी. पुलिस ने आरोपी को बिजनौर यूपी से गिरफ्तार कर लिया.
Chamoli News: चमोली के नन्दानगद घाट निवासी पीड़िता के पिता ने एक सितंबर को थाना नन्दानगर में तहरीर दी कि 22 अगस्त 2024 को जब उसी नाबालिग पुत्री नन्दानगर बाजार में एक कपड़े की दुकान में खरीदारी करने गयी थी तो दुकान से वापस आते समय नन्दानगर बाजार में सैलून की दुकान पर काम करने वाले एक युवक जिसका नाम आरिफ खान पुत्र हाशिम खान ने उसका पीछा करते हुए उसके साथ अश्लील हरकते व भद्दे भद्दे इशारे किए गए. आरिफ खान की उम्र 26 साल है और वह उत्तर प्रदेश बिजनौर जिले के ग्राम सोफतपुर थाना नांगल का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि युवक पहले भी उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करता था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर में आरोपी आरिफ खान के खिलाफ धारा- 79 बीएनएस व धारा 11(।)/12 लैंगिक अपराध अधिनियम’ के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि प्रकरण महिला व नाबालिग से सम्बन्धित होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा मामले का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष संजय नेगी के नेतृत्व में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस ने इस मामले मे नामजद आरोपी आरिफ खान को एक सितंबर की रात को बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया संज्ञान
बता दें कि यह घटना सामने आते ही कल नन्दानगर घाट में स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था. लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. आरोपी नाई की दुकान में काम करता था जिसे बिजनौर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना से इलाके में काफी आक्रोश था.
घटना के बाद कई लोगों ने नाई की दुकान में तोड़ फोड़ भी की थी. फिलहाल इलाके में शांति का माहौल है. घटना का संज्ञान खुद सीएम धामी ने किया था जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में बिजनौर तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आजम खान की जमानत अर्जियों पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, एक में जजमेंट रिजर्व, दूसरे में लगी तारीख