Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में एक दुकान से पांच मोबाइल फोन और एक कीमती लेंस लगा डीएसएलआर कैमरा चोरी करने वाले लड़के को 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र ‌डोबाल ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम दिया है. दरअसल, 24 फरवरी को मंदिर मार्ग पर स्थित मोबाइल दुकान के मालिक संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि 19 फरवरी की रात को अज्ञात लोगों ने उनके दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे 5 मोबाइल फोन और एक कैमरा चोरी कर लिया हैं.


चोरी किए गए सामान की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है. चोरी का खुलासा करने के लिए थाना पुलिस ने एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया. साथ ही विभिन्न माध्यमों से पुलिस ने चोरी के सामान के साथ सुमित खत्री को जिला रुद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग और गौचर के बीच स्थित काफल ढाबे के पास गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए किशोर से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.


पुलिस मामले की कर रही जांच
पुलिस टीम की पूछताछ में गिरफ्तार लड़के सुमित ने बताया कि वह रैपर एमसी स्टेन को अपना आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था जिसके लिए वह म्यूजिक सामग्री खरीद कर अपना रैप लॉच करना चाहता था. पैसों के अभाव के कारण म्यूजिक सामग्री की खरीदारी नहीं कर पा रहा था, जिस कारण उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. 


पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबॉल ने बताया कि 24 फरवरी को एक दुकान में चोरी हुई थी. दुकान मालिक संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. पुलिस जांच में रुद्रप्रयाग के रहने वाले संदीप को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. इस मामले में आरोपी से चोरी के सामान की शत प्रतिशत रिकवरी हुई है. टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Murder: क्या बरेली जेल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश? अतीक अहमद के भाई अशरफ पर गहराया शक