Chamoli News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli) के थराली में एक नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. पुलिस ने कथित तौर पर इस मामले में नाबालिग लड़की के अपहरण करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 


आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर थराली पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, आरोपी युवकों पर भारतीय दंड विधान की धारा 366 ए, 376 और 3/4 और 16 /17 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी बिना बताये कहीं चली गई, काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है.  मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर नाबालिग को सकुशल बरामद करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. 


नाबालिग को 12 घंटे के भीतर पुलिस ने किया बरामद


इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने शनिवार (24 जुलाई) शाम को थराली पुलिस थाने में उसके लापता होने की सूचना दी थी. मामले की गंभीरता को देखते ही पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत कर हरकत में आ गई है. पुलिस ने अपह्रत लड़की की तलाश के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए, सिर्फ 12 घंटे के भीतर रविवार (23 जुलाई) को आरोपियों को उनकी कार समेत थाला गांव से पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. 


दिल्ली का रहने वाला है एकर आरोपी


पुलिस के द्वारा नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपियों की पहचान बागेश्वर जिले के गरूण क्षेत्र में रहने वाले रोशन सिंह और नीतीश के रुप में की गई है. मुख्य आरोपी रोशन सिंह मूल रुप से राजधानी दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र का रहने वाला है. 


ये भी पढ़ें: UP News: अफजाल अंसारी की सांसदी नहीं होगी बहाल, हाईकोर्ट ने दिया झटका, अब बचा ये सहारा