Chamoli Rain: उत्तराखंड के चमोली में बारिश ने थामी रफ्तार, नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें हुईं बंद
Chamoli Rain News: उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश के कारण गरमथा तोक परनाले में बह कर आए मलबे की चपेट में आने से एक बाइक दब गई. वहीं एक बोलेरो वाहन भी मलबे की चपेट में आ गया.
Rain in Chamoli: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अब लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. देर रात हुई तेज बारिश ने चमोली के दशोली और नंदानगर विकासखंड में अपना कहर बरपाया है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-107 से सहित ग्रामीण क्षेत्रों की 33 सड़कें अभी भी मलवा आने से बंद हो गई हैं, जिनको खोलने का काम जारी है. दशोली ब्लॉक के धारकोट मोटर मार्ग बंद होने के साथ-साथ लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है.
भारी बारिश के कारण गरमथा तोक परनाले में बह कर आए मलबे की चपेट में आने से एक बाइक दब गई. वहीं एक बोलेरो वाहन भी मलबे की चपेट में आ गया. दूसरी ओर नंदप्रयाग-नंदानगर विकासखंड को जोड़नेवाली एकमात्र सड़क भी ग्री पुल के पास बाधित चल रही हैं, जबकि बिजार गांव में भी देर रात नाला उफान पर आने से गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं. बीडीसी सदस्य राहुल रावत ने जानकारी दी कि बुधवार देर रात को एक बोलेरो वाहन और एक बाइक मलबे की चपेट में आ गई हैं, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: पहली ही बारिश में खिलने लगा उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल, जानें- क्या है मान्यता?
रास्ता खोलने के लिए भेजी गई जेसीबी मशीन
फिलहाल जिला प्रशासन की तरफ से अवरुद्ध मोटर मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि बरसाती सीजन को लेकर जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ सड़कें बाधित चल रही हैं, जिनको खोले जाने का काम जारी है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लग सकती है पाबंदी, जानिए क्या है वजह